HomeIPL 2024फूट-फूट कर रोने लगे ऋषभ पंत NCA में रिहैब के दौरान, ...

संबंधित खबरें

फूट-फूट कर रोने लगे ऋषभ पंत NCA में रिहैब के दौरान, फिजियोथेरेपिस्ट ने किया खुलासा, वीडियो वायरल

यह तो आप सभी को पता ही होगा कि टीम इंडिया के महान खिलाड़ी बिकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 में एक भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, हलांकि अब वह पूर्ण रूप से मैच फिट हो चुके हैं और IPL 2024 के दौरान अपनी फ्रेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तानी करते हुए नजर आएंगे क्योंकि NCA ने इन्हें मैच फिट करार दे दिया है, लेकिन आपको यह पता नहीं होगा कि पंत को इतने बड़े हादसे से गुजरने के बाद दोवारा अपनी पुरानी परिस्थिती में फिट होने में किन समस्याओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बात का खुलासा एनसीए के एक फिजियोथेरेपिस्ट ने किया है।

दरअसल, जब ऋषभ पंत NCA की रीहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी के एक फिजियोथेरेपिस्ट तुलसी युवराज ने इनकी उन परिस्थितियों का खुलासा किया जिनका सामना इन्हें दोवारा मैच फिट होने के लिए करना पड़ा। थेरेपिस्ट ने बताया, “जब उसे गंभीर दर्द हो रहा था तो पहली चीज़ जो मैंने नोटिस की वह तब थी जब एक वार्ड बॉय स्ट्रेचर को कमरे में धकेलने की कोशिश कर रहा था। और यह दीवार से थोड़ा टकराया, जिससे वह (ऋषभ पंत) बहुत दर्द से चिल्लाने लगे। यह सिर्फ एक साधारण झटका था, लेकिन यह इतना दर्दनाक था कि वह तुरंत रो पड़ा। तब मुझे एहसास हुआ कि कुछ बड़ा हुआ है।” इस खुलासे का एक वीडियों BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।



इस वीडियो में पंत के कुछ उन वीडियो को भी देखा जा रकता है जब ये एनसीए में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय