Homeफीचर्डरिंकू सिंह के 5 छक्के जड़ने के बाद GT के तेज गेंदबाज...

संबंधित खबरें

रिंकू सिंह के 5 छक्के जड़ने के बाद GT के तेज गेंदबाज की हालत बिगड़ी,वजन में 8 से 9 किलो की गिरावट

दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट लीग IPL का 16वां सीजन खेला जा रहा है। साल 2008 में शुरू हुए इस लीग में ढेर सारे रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। परंतु उनमें से सबसे अधिक रोमांच वाले मैच की बात करें तो इसी सीजन बीते 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया 13वां मुकाबला रहा है। जो प्रशंसकों की यादों में कई दशकों तक बना रहने वाला है। इस मैच के आखिरी गेंद तक कोई यह नहीं बता सकता था कि आखिर यह मुकाबला किसके पक्ष में जा रहा है। दरअसल GT बनाम KKR के बीच खेले गए इस मैच में KKR को अंतिम ओवर में 29 रनों की दरकार थी और उसके 7 बहुमूल्य विकेट गिर चुके थे।

असंभव से दिख रहे इस मुकाबले के अंतिम पांच गेंदो पर लगातार 5 छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने बाजी पलट दी।इस दौरान 21 गेंदों पर 48 रनों की आतिशी पारी की वजह से रिंकू सिंह रातो-रात स्टार बन गए। वहीं दूसरी तरफ लास्ट ओवर में 29 रनों का बचाव न कर पाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल के सेहत पर इस मैच का काफी बुरा असर पड़ा है। उस मुकाबले के बाद से वह गुजरात टाइटंस के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

10 दिनों से बीमार

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से यश दयाल करीब 10 दिनों तक बीमार था। इस दौरान उसके वजन में लगभग 8 से 9 किलो की गिरावट आई है। परंतु वह काफी मेहनत कर रहा है और एक बार फिर से खुद को तैयार कर रहा है। जल्दी उसकी वापसी होगी। हार्दिक पांड्या के इस स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया है कि एक मुकाबला खराब घटित होने के कारण यश दयाल को अंतिम एकादश से बाहर नहीं बैठाया गया है। बल्कि खराब स्वास्थ्य की वजह से वह आने वाले मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय