Homeफीचर्ड'रिंकू सिंह और शिवम दुबे का और बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे…',बुमराह...

संबंधित खबरें

‘रिंकू सिंह और शिवम दुबे का और बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे…’,बुमराह की कप्तानी से नाखुश हैं वसीम जाफर

रविवार शाम भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाएं। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदो पर 58 रन जड़े थे। अच्छी शुरुआत होने के बाद टीम इंडिया बीच में लड़खड़ाते हुए नजर आई थी। जिसके चलते एक समय ऐसा लगा कि, भारतीय टीम 150 रनों के आसपास रह जाएगी। परंतु अंतिम के ओवरों में रिंकू सिंह(21गेंद 38 रन) और शिवम दुबे(16गेंद 22 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 185 रनों तक पहुंचा दिया।

दूसरे टी-20 मुकाबले में शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने जरूर कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि, दूसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया शिवम दुबे और रिंकू सिंह को ऊपर भेजकर अपने रिसोर्सेज का और बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकती थी। इस दौरान उन्होंने शिवम दुबे को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का वाजिब कारण भी बताया है।

वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”अंतिम दो ओवरों में बड़े स्कोर, लेकिन मुझे लगता है कि संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए दुबे को ऊपर भेजना होगा। जब स्पिन अभी भी खेल में थी और रिंकू को डेथ ओवरों के लिए वापस रखना था।हालाँकि यह अभी भी एक अच्छा स्कोर है।”

वसीम जाफर ने शिवम दुबे को ऊपर भेजने की सलाह इसलिए दी क्योंकि उन्होंने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अधिकतर रन स्पिनर्स के खिलाफ ही बनाए थे। उन्होंने पूरे सीजन के दौरान स्पिनरों की खूब खबर ली थी। शिवम दुबे के कमाल की बल्लेबाजी के चलते ही चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 में पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था। उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन करने का ईनाम भी मिला। 1293 दिनों के बाद शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है।

वसीम जाफर ने कप्तान जसप्रीत बुमराह के द्वारा शिवम दुबे को नीचे भेजने के फैसले पर एक तरीके से सवाल जरूर सामान खड़ा किया है, परंतु उन्होंने एक और ट्विट कर कप्तान के बेहतरीन गेंदबाजी की सराहना भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय