Homeफीचर्डपूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का दावा,साल 2004 का वाकया दोहराते हुए बॉर्डर गावस्कर...

संबंधित खबरें

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का दावा,साल 2004 का वाकया दोहराते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतेगी कंगारू टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अगले महीने से खेली जानी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नामक यह द्विपक्षीय सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। यदि भारत इस सीरीज को अपने नाम करता है तो WTC के फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। परन्तु इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि इस बार आस्ट्रेलियाई टीम भारत में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करेंगी। अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर वन का ताज अपने नाम किया है। ICC की रैंकिंग में 115 अंकों के रेटिंग के साथ भारत पहले तथा 111 की रेटिंग के साथ आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।

गिलक्रिस्ट ने बताई वजह

फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में आस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती है। क्योंकि इस बार हमारे पास जबरदस्त टीम और वेस्ट प्लेइंग इलेवन है। इतना ही नहीं गिलक्रिस्ट ने कहा कि इस टीम में साल 2004 के भारत दौरे पर कीर्तिमान स्थापित करने वाली कंगारू टीम जैसी समानताएं हैं। उस समय हमने अपनी मानसिकता को बदलने की कोशिश की थी। इस बार भी यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम ऐसा कर पाती है या नहीं। उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर ज्यादा प्रयोग करने की जरूरत नहीं है, बस स्पिनर्स में बदलाव करते रहें। मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2004 का करिश्मा एक बार फिर दोहराएंगी।आपको बता दें साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर अपना आखिरी टेस्ट सीरीज जीता था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिट रहने पर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय