भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल दोपहर 1:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर में चोट के कारण तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। RCB के बल्लेबाज रजत पाटीदार भारतीय टीम में उनकी जगह भरने जा रहे हैं।
जबकि साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज को जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। वहीं न्यूजीलैंड को पिछले 34 वर्षों से भारतीय सरजमीं पर पहले वनडे सीरीज में जीत का इंतजार है। न्यूजीलैंड की टीम साल 1988-89 में पहली बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने आई थी। उसके बाद से न्यूजीलैंड ने 6 बार भारत का दौरा किया है।लेकिन उसे किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सफलता नहीं मिली है। हालांकि न्यूजीलैंड ने पिछले वर्ष अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से मात दी थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपडेटेड भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वायड
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी।