Homeफीचर्ड'पहले इनको पूरा जवाब तो देने दे, सवाल लाता जा रहा है…',सूर्या-चहल...

संबंधित खबरें

‘पहले इनको पूरा जवाब तो देने दे, सवाल लाता जा रहा है…’,सूर्या-चहल और कुलदीप का गपशप वायरल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबानों ने कीवी टीम को 6 विकेट से पटखनी दी है। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 99 रन बनाए। इस दौरान मैदान पर एक बार फिर से कुलचा की जोड़ी दिखी और दोनों ने मिलकर 2 विकेट चटकाए। जिसके बाद 99 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आई। परंतु विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के 26 रनों की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सूझबूझ भरी पारी खेलने के कारण सूर्यकुमार यादव को “मैन आफ द मैच” का अवार्ड दिया गया।

कुलदीप ने लिया इंटरव्यू

मैच के बाद भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने “मिस्टर 360 डिग्री” और यजुवेंद्र चहल का एक इंटरव्यू लिया। जिसे BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। इस साक्षात्कार में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव कहते हैं कि “आज हम अपने होम टाउन में उपस्थित हैं और हमारे साथ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हमारे अजीज दोस्त चहल और हमारे “मिस्टर 360 डिग्री” जुड़े हुए हैं। आइए इनसे गपशप करते हैं।” जिसके बाद युज़वेंद्र चहल कुलदीप के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी कुलदीप यादव दूसरा सवाल पूछते हैं जिसपर, सूर्या मुस्कुराते हुए कहते हैं कि “पहले इनको सवालों का जवाब तो देने दे, एक के बाद एक सवाल लाता जा रहा है।” जिसपर कुलदीप यादव बोलते हैं कि “फटाफट करना है।” ‌

बीच इंटरव्यू में चहल टीवी की एंट्री

इंटरव्यू के बीच में युज़वेंद्र चहल कुलदीप यादव को टेकओवर करते हुए खुद सूर्य कुमार यादव से सवाल-जवाब करने लगते हैं। और जब कुलदीप उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं तो चहल बोलते हैं कि “अब चहल टीवी आ गया है अब तू निकल ले। जिसके बाद यजुवेंद्र चहल कहते हैं कि सूर्या आपने हमारी बैटिंग से कितना सीखा है? जिसके जवाब में SKY ने कहा कि, “दर्शकों मजाक में मत लीजिए चहल हमारा बैटिंग कोच है। इसको देखकर मैं दिन-प्रतिदिन अपने बैटिंग में इंप्रूवमेंट ला रहा हूं।”

आपको बता दें, स्पिन गेंदबाज युज़वेंद्र चहल भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर भारत के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर कुमार के नाम 90 और चहल के नाम 91 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय