Homeबड़ी खबरें’अब आप बाबर आजम का....’,पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लेकर ये क्या...

संबंधित खबरें

’अब आप बाबर आजम का….’,पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लेकर ये क्या बोल गए गौतम गंभीर?

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पड़ोसी देश पकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने 9 मे से केवल 4 मुकाबले जीते थे। उसे अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते वह अंतिम-4 में जगह बनाने से चूक गई थी। वहीं कप्तान बाबार आजम के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें, तो वह भी अच्छा नही रहा था। बाबर आजम ने कुल 9 मुकाबलो में 40 की औसत और 4 अर्धशतक के साथ 320 रन बनाए थे। जो उनके कद के हिसाब से पर्याप्त नही था। टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से बाबर आजम ने वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी है।

स्टार बल्लेबाज बाबार आजम को लेकर हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है। गौतम गंभीर ने बाबार आजम के द्वारा कप्तानी छोड़ने के फैसले को सही ठहराया है। उनका मानना है कि,बाबर आजम का यह फैसला उन्हे काफी आगे तक ले जाएगा। बाबर आजम कप्तानी की वजह से खुलकर बल्लेबाजी नही कर पा रहे थे। अब असली बाबर आजम निकलकर सामने आएगा।

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स क्रीड़ा से बातचीत करते हुए कहा कि, “अब आप बाबर आजम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखेंगे। आप बिल्कुल अलग बाबर आजम देखेंगे। विश्व कप से पहले, मैंने बाबर को टूर्नामेंट के बल्लेबाज के रूप में चुना था। लेकिन कप्तानी के दबाव के कारण बल्ले से उनकी फॉर्म खराब हो गई। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब आप कप्तान होते हैं और आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होती है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि वह कितने दबाव में रहे होंगे।”

फिलहाल,पकिस्तान की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस बार एक कप्तान के रूप में नही बल्कि बल्लेबाज के रूप में बाबार आजम पर सभी की निगाहें रहेंगी। क्योंकि पकिस्तान आजतक ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टेस्ट सीरीज नही जीत सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय