भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बारिश और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की लापरवाही की वजह से रद्द हो गया। पहला मैच रद्द होने के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज अब दो मैचों की बनकर रह गई है। अब आने वाले दोनों मुकाबले बेहद अहम हो गए हैं,क्योंकि यदि टीम इंडिया को इस सीरीज को जीतना है,तो उसे बचे हुए दोनो मुकाबले अपने नाम करने होंगे। कल मैच का मैच शुरू होने से पहले बारिश ने दस्तक दी,जिसके बाद मैच को बिना टॉस कराए रद्द करना पड़ा।
पहला मुकाबला रद्द होने से टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं। उन्होंने बारिश के दौरान मैदान को अच्छे से कवर नही करने पर दक्षिण क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की है। लिटिल मास्टर का मानना है कि,यदि बारिश के दौरान मैदान को अच्छे कवर किया जाता तो इस मुकाबले को सम्पन्न कराया जा सकता था।
बगैर टॉस के मैच रद्द हो जाने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, “अगर मैदान खुला रहता है और बारिश रुक जाती है, तो आप जानते हैं कि यह अगले एक घंटे तक शुरू नहीं होता है। अचानक फिर से बारिश होती है। इसलिए कोई खेल नहीं होता है। हर किसी (क्रिकेट बोर्ड) को बहुत पैसा मिल रहा है। आप कोई गलती न करें। सभी क्रिकेट बोर्डों के पास बहुत सारा पैसा है।“
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि,”अगर वे कहते हैं कि, उनके पास नहीं है, तो वे झूठ बोल रहे हैं। हो सकता है कि, उनके पास BCCI जितना पैसा न हो,बिल्कुल सही। लेकिन हर बोर्ड के पास इन कवरों को खरीदने के लिए पैसे हैं।”
इस दौरान सुनील गावस्कर ने वनडे वर्ल्डकप 2019 का उदाहरण भी दिया और बताया कि,उस टूर्नामेंट में बारिश के कारण कई मुकाबले रद्द हुए और टीमों को अंक शेयर करने पड़े। सनी ने कहा कि, “इंग्लैंड (2019) में इतने सारे विश्व कप मैच नहीं हुए,क्योंकि मैदान ढका नहीं था। बारिश रुक गई थी, लेकिन मैदान का बाकी हिस्सा, आप जानते हैं, गीला था। इसलिए कई टीमों ने अंक गंवाए।”