Homeफीचर्डTeam India नहीं परंतु Asia Cup 2023 का पहला मैच देखने पाकिस्तान...

संबंधित खबरें

Team India नहीं परंतु Asia Cup 2023 का पहला मैच देखने पाकिस्तान जाएंगे जयशाह ? PCB ने भेजा निमंत्रण

एशिया कप 2023 का शुभारंभ आगामी 30 अगस्त से हो रहा है। जिसका उद्घाटन मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए PCB ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जयशाह को निमंत्रण भेजा है।इस वर्ष पाकिस्तान, श्रीलंका के साथ एशिया कप 2023 का मेजबान है।इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें से चार मैच पाकिस्तान की मेजबानी में तथा 9 मैच श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे। मूल रूप से पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान है, परंतु भारत के द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान न जाने को लेकर कड़ा रुख अपनाने के बाद इस टूर्नामेंट को अब हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित कराया जा रहा है।

जयशाह के पास आया निमंत्रण

एशिया कप 2023 के उद्घाटन मैच के अवसर पर PCB ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल से जुड़े सभी बोर्ड के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। जबकि बतौर ACC अध्यक्ष जयशाह को भी पहला मुकाबला देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।PCB के एक सूत्र का कहना है कि शाह को निमंत्रण भेज दिया गया है, परंतु उनके पाकिस्तान आने की संभावना बेहद कम है।PCB के सूत्र ने कहा कि, पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ ने ICC की बैठक के दौरान डरबन में जयशाह को मौखिक रूप से पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था। इसके अलावा बोर्ड ने उन्हें एक औपचारिक निमंत्रण भी भेजा है।”

उसी दौरान पाकिस्तानी मीडिया में यह भी खबर चली थी कि जयशाह ने PCB का नियंत्रण स्वीकार कर लिया है।परंतु BCCI के सचिव जयशाह ने इस दावे का खंडन कर दिया था।

भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

बताते चलें कि, इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में रखा गया है। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल है। इस टूर्नामेंट के लिए BCCI आगामी 21 अगस्त को दिल्ली में अपने स्क्वॉड का ऐलान करेगी। इस दौरान टीम इंडिया के चयन समिति की बैठक में कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे। उनकी सहमति के बाद ही किसी खिलाड़ी को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय