Homeफीचर्डमुथैया मुरलीधरन ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 4 प्रबल दावेदारों का...

संबंधित खबरें

मुथैया मुरलीधरन ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 4 प्रबल दावेदारों का किया चुनाव, दो मजबूत टीमों को नहीं दी जगह

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब महज 20 दिनों का वक्त बाकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को गतचैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप को लेकर इस समय चर्चाएं जोरों पर है। पूर्व खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसक तक इस मैच को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। इन सब के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने इस मेगा इवेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

मुरलीधरन का मानना है कि,भारत अपनी मेजबानी में यह वर्ल्ड कप जीत सकता है। इतना ही नहीं पूर्व दिग्गज स्पिनर ने समाचार एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 4 पसंदीदा टीमों का चुनाव भी किया है। इस चुनाव के दौरान मुरलीधरन भारत के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने यह माना कि, भारत के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है, क्योंकि टूर्नामेंट का आयोजन उसके होम ग्राउंड पर हो रहा है, इसलिए उसे इसका फायदा मिलेगा।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुरलीधरन ने इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी 4 फेवरेट टीमों में ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत को रखा है।मुरलीधरन ने ANI की पॉडकास्ट में कहा कि,”इस विश्व कप में भारत फायदे में रहने वाला है और इसका कारण यह है उनके पास एक अच्छी टीम है। उन्हें होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है।अपने लोगों को बीच खेलना सकारात्मक होता है। आप जहां भी जाते हैं आपको भारतीय क्राउड दिखता है और इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है। मुझे लगता है कि वे सबसे अधिक फेवरेट हैं, फिर ऑस्ट्रेलिया फेवरेट होगा, इंग्लैंड फेवरेट होगा और पाकिस्तान भी फेवरेट हो सकता है। मैं इन 4 को अपनी फेवरेट चुन रहा हूं।”

बताते चलें कि, अधिकतर दिग्गज इन्हीं चार टीमों को अपना फेवरेट चुन रहे हैं। जिसका चुनाव मुथैया मुरलीधरन ने किया है। श्रीलंकाई स्पिनर ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार नहीं बताया है। परन्तु श्रीलंका की बात करें तो वह एशिया कप 2022 की विजेता रही है। इसके अलावा उसने कल ही पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में श्रीलंका यह बार-बार साबित कर रही है कि वह अपने दिन किसी को भी मात दे सकती है। श्रीलंका एशियाई कंडीशंस में हमेशा से बेहतर करती आई है। इसलिए आगामी वर्ल्ड कप में वह अपना छाप छोड़ सकती है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी जलवा बिखेर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय