Homeफीचर्डAsia Cup 2023:बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने प्लेइंग XI में...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023:बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने प्लेइंग XI में किए 5 बदलाव, तिलक वर्मा को मिला ODI कैप

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर 4 का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत श्रीलंका को हराकर पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुका है। इसलिए यह मैच भारत के लिए एक औपचारिकता मात्र है। लिहाजा भारतीय टीम ने इस मुकाबले में उन सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह दी है, जो अभी तक खेले गए 4 मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने से चूक गए थे।

भारतीय टीम ने आज के मैच के लिए अपने पिछले प्लेइंग इलेवन में कुल 5 बदलाव किए हैं। जिसके चलते वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है।

इसके अलावा अन्य बदलाव की बात करें तो सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली है। T20 क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने के बाद वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे की कैप पहनाई। BCCI ने 20 वर्षीय इस युवा स्टार के डेब्यू पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है।

https://x.com/BCCI/status/1702605552772337917?s=20

बताते चलें कि, वेस्टइंडीज दौरे पर T20 डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 7 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 34.8 की औसत के साथ 174 रन बनाए हैं।

भारत प्लेइंग इलेवन XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश प्लेइंग XI

लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय