HomeT20 World Cupक्रिकेट के एक युग का अंत, रोहित व विराट के बाद इस...

संबंधित खबरें

क्रिकेट के एक युग का अंत, रोहित व विराट के बाद इस खिलाड़ी ने भी लिया टी20I से सन्यास, मोदी ने दी शुभकामनाएं

बीते शनिवार को टीम इंडिया को ने टी20 इंटरनेशनल के सेमीफाइनल मुकाबले में द.अफ्रीका को 7 रन से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की, इस जीत के बाद भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर 17 सालों का सूखा खत्म कर दिया अर्थात टीम इंडिया 17 सालों बाद दूसरी बार टी20 चैंपियन बन पाई है। इस बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम के दो बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा व विराट कोहली ने इस फार्मेंट से सन्यास का ऐलान कर दिया। तो वहीं कल रविवार को एक और भारतीय खिलाड़ी ने टी20 फार्मेंट से सन्यास ले लिया। आइये जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और कैसा रहा इसका प्रदर्शन?

इंस्टा पोस्ट के माध्यम से इस खिलाड़ी ने लिया टी20 से सन्यास

बीते रविवार को टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से टी20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहते हुए एक पोस्ट किया जिसमें लिखा, “कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं। गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिन्द।”


जडेजा के सन्यास पर मोदी ने दी सुभकामनाएं

कल जैसे ही अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए रवींद्र जडेजा ने टी20I से सन्यास का ऐलान किया तो फैंस सहित कई लोगों ने इनके अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की, इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जडेजा को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘डियर जडेजा, एक ऑलराउंडर के रूप में आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. क्रिकेट लवर्स आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। रोमांचक टी20 प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आगे के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं।’

जडेजा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने साल 2009 में टी20 डेब्यू किया था। टी20 फार्मेंट में इन्होंने अब तक कुल 74 मुकाबले खेले, इस दौरान 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और साथ ही 54 विकेट अपने नाम किए।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय