Homeफीचर्डKL Rahul हुए चोटिल, IPL में टूट सकता है LSG का दिल,...

संबंधित खबरें

KL Rahul हुए चोटिल, IPL में टूट सकता है LSG का दिल, KL की पत्नी Athiya का रिएक्शन हुआ Viral

IPL 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आपस में भिड़ी जिसमे लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। राहुल अपने साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर गए। इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली।

कैसे हुए केएल राहुल चोटिल?
हुआ ये कि दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डू प्लेसिस का चौका रोकने की कोशिश में राहुल के हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। जिसके बाद वो मैदान में ही लेट गए और दर्द से कराहते नजर आए। आपको बता दें बाउंड्री बचाने की कोशिश में राहुल बहुत तेज दौड़े थे। तभी ऐसा लगा कि उनके बाईं जांघ की नस खिंच गई। वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए। इसके बाद फीजियो ने पेन किलर स्प्रे भी छिड़का, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। फिर उन्हें तुरंत बाहर ले जाया गया।

चोट के बाद लंगड़ाते हुए क्रीज पर पहुंचे राहुल
केएल राहुल के बाहर जाने के बाद क्रुणाल पांड्या ने टीम की कमान संभाली। चोट की वजह से चेज के दौरान राहुल ओपनिंग के लिए तो नहीं आए, लेकिन आखिर में जरूर लंगड़ाते हुए क्रीज पर पहुंचे। आयुष बदोनी और काइल मेयर्स ओपनिंग के लिए आए थे। राहुल ने तीन गेंदें खेलीं लेकिन रन नहीं ले सके।

राहुल की चोट पर अब नहीं आई कोई अपडेट…
“केएल राहुल की चोट को लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है”

अथिया शेट्टी का रिएक्शन हुआ वायरल
इस पूरी घटना पर स्टैंड्स में मौजूद केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। अथिया बहुत ही बेचैन होकर राहुल की तरफ देखती नजर आईं। बाद में उन्हें कॉल पर भी देखा गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का कहना था कि वो राहुल के ही स्वास्थ्य की जानकारी ले रही थीं।

मैच का हाल…
अब बात अगर मैच की करी जाए तो बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, कप्तान फाफ डुप्लेसिस को छोड़कर बैंगलोर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। विराट कोहली 30 गेंदों में 31 रन, अनुज रावत 11 गेंदों में नौ रन, ग्लेन मैक्सवेल पांच गेंदों में चार रन और सुयश प्रभुदेसाई सात गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। महिपाल लोमरोर तीन रन और डुप्लेसिस 40 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। बैंगलोर ने लखनऊ के सामने 127 रन का टारगेट रखा था। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गई। लखनऊ की ओर से कृष्णप्पा गौथम ने सबसे ज़्यादा 23 रन बनाए।

वैसे आपको क्या लगता है?
क्या KL Rahul की चोट गंभीर है या फिर अगले मैच में हम उन्हें एक्शन में देखने वाले हैं?
अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं…

https://youtu.be/Wh1u0MgCKfQ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय