HomeIPL2023‘Gambhir’ लड़ाई पर, आया सामने ‘Virat’ रिएक्शन, Naveen Ul Haq ने कहा,...

संबंधित खबरें

‘Gambhir’ लड़ाई पर, आया सामने ‘Virat’ रिएक्शन, Naveen Ul Haq ने कहा, “कोहली अच्छा हुआ गया तेरा धन”

बदला, कल लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच हुए मुकाबले में बदला पूरा हुआ, बदला अपने होम ग्राउंड पर हरने का, बदला उस रिएक्शन का जो मैच जीतने के बाद गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया था।

BCCI ने सुनाई गंभीर, विराट और नवीन को बड़ी सज़ा
कल का मैच लखनऊ और बैंगलौर के बीच कम और गंभीर-विराट के बीच ज़्यादा था। जैसे जैसे लखनऊ का विकेट गिरता जा रहा था विराट कोहली का अग्रेशन बढ़ता जा रहा था और बैंगलौर जीत के करीब आती जा रही थी। फिर 17 ओवर में सिराज और नवीन के बीच कहासुनी हुई। जिसमे विराट कोहली कूद पड़े। ये तनातनी मैच ख़त्म होने के बाद तक चली। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, उस वक्त भी जब विराट और नवीन का फिर से सामना हुआ और इसके बाद नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया जिसके बाद मामला और बढ़ गया। इस कहासुनी का नजारा एक गैंग वॉर जैसा था। हालांकि इसके बाद BCCI ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर गौतम गंभीर, विराट कोहली और नवीन उल हक को बड़ी सजा सुनाई है।

विराट कोहली का पहला रिएक्शन आया सामने
इसके बाद अब विराट कोहली का पहला रिएक्शन सामने आया है। जिसमे उन्होंने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में और RCB के वीडियो में कुछ ऐसा कहा, जिससे इशारों-इशारों में ही उन्होंने गंभीर पर बड़ा वार किया है।

RCB द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कोहली ने कहा…
विराट कोहली ने RCB द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा कि, “अगर आप कुछ कहते हैं तो सुनना भी पड़ेगा।” हालांकि उन्होंने इसे अंग्रेजी में बोला था लेकिन इसका मतलब यही था।

इंस्टाग्राम स्टोरी में इशारों-इशारों में कोहली ने किया वार…
फिर इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट ने एक फोटो शेयर की जिसमें मैसेज लिखा था कि, “हम यहां जो कुछ भी कर रहें हैं वो सिर्फ एक राय है, तथ्य नहीं। हम जो कुछ भी देखते हैं वो अपना नजरिया होता है, सच नहीं”। इन दोनों ही रिएक्शन से साफ पता चल रहा है कि, विराट ने कल रात हुई लड़ाई पर ही अपना पक्ष रखा है और इशारों-इशारों में अपने विरोधियों पर वार कर दिया।

नवीन उल हक ने भी रखा पक्ष
बात विरोधियों की हो रही है तो विराट कोहली के विरोधी नवीन उल हक ने भी सोशल मीडिया पर पक्ष रखा है। नवीन उल हक ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा था, “आपको वही मिलता है जिसके आप हकदार हैं। ऐसा ही होना चाहिए और ऐसे ही होता है।”

विराट और गंभीर को लगा करोड़ों का फटका…
आपको बता दें इस पूरे मामले में BCCI ने विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक को IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया। विराट और गंभीर पर बोर्ड ने मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। जबकि अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अपनी गलतियों को स्वीकारा है। जिसके बाद इस मामले में आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

वैसे आपके हिसाब से गलती किसकी थी?
अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय