HomeWPLKKR के नियमित कप्तान अय्यर और रिंकू सिंह का Video Call वायरल,स्टार...

संबंधित खबरें

KKR के नियमित कप्तान अय्यर और रिंकू सिंह का Video Call वायरल,स्टार बैटर ने कह दी दिल जीत लेने वाली बात

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जिस तरीके से अपनी टीम को जीत दिलाई है। वह क्रिकेट के प्रशंसक युगों-युगों तक भूल नहीं पाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके अंतिम ओवर में 29 रनों की दरकार थी। तभी रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल की अंतिम 5 गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर मुकाबला अपने नाम किया।

मुश्किल जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह को वीडियो कॉल कर उन्हें इस आतिशी पारी के लिए बधाई दी। मैच के बाद रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पीठ की समस्या से जूझ रहे IPL 2023 से बाहर हो चुके स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रिंकू के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की तारीफ की है।इस दौरान श्रेयस अय्यर की बातों का जवाब देते हुए’ “रिंकू सिंह ने कहा कि सब कुछ भगवान की योजना थी।”

इसी बीच KKR के मौजूदा कप्तान नीतीश राणा भी बातचीत में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि, “रिंकू कह रहा था पिछले साल की तरह छोड़ूंगा नहीं। इस बार खत्म करके आऊंगा।”

आपको बता दें, रविवार शाम खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसमें विजय शंकर और साईं सुदर्शन ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा था। परंतु इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 83 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर जीत की नींव रखीं और अंत में रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय