Homeफीचर्डजसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर आई बड़ी अपडेट, जाने कब कर...

संबंधित खबरें

जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर आई बड़ी अपडेट, जाने कब कर पाएंगे वापसी?

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले वर्ष सितंबर माह के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। चोट की वजह से वह पिछले कई महीनों से परेशान हैं। चोट के चलते जसप्रीत बुमराह को साल 2022 में एशिया कप और ICC टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को भी मिस करना पड़ा। पिछले दिनों ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 9 फरवरी से होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। परंतु श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने जाने के बाद जसप्रीत बुमराह की चोट एक बार फिर उभर आई। जिस कारण उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया है।

इस बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर एक और बुरी खबर आ रही है। दरअसल जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। तेज गेंदबाज बुमराह अब शायद IPL के 16 वें सीजन में ही वापसी कर पाएंगे।

BCCI नहीं करेगी जल्दबाजी

इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत में BCCI के एक अधिकारी ने जसप्रीत बुमराह के हेल्थ को लेकर अपडेट दी। उन्होंने कहा कि, ऐसा होना बेहद मुश्किल है कि बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान 100 फीसदी फिट हो जाएं। एक बात तय है कि कोई भी सीरीज हो हम बुमराह के इंजरी से वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करने वाले हैं। बैक इंजरी से उबरने में समय लगता है क्योंकि इसमें रिहैब से गुजरना पड़ता है।

एक महीने से अधिक का इंतजार

BCCI के अधिकारी ने आगे कहा कि, बुमराह की हाल फिलहाल की जो स्थिति है,उसके अनुसार अभी वह सिलेक्शन के लिए अनफिट हैं और उनकी वापसी में कितना समय लगेगा यह बता पाना बेहद मुश्किल है। हां इतना जरूर कह सकते हैं कि अभी एक महीने या उससे अधिक का समय लग सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि, “मै आशा करता हूं कि बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच खेल पाएं। परंतु ऐसा न होने की स्थिति में हम रिस्क नहीं ले सकते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय