साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने के बाद से क्रिकेट के कई युवा सितारे इस लीग की बुनियाद पर खड़े होकर अपनी मंजिल को हासिल करते हुए पाए गए हैं। इन्हीं सितारों में एक नया नाम जितेश शर्मा का है जिन्होंने अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम में जगह बनाई है। जितेश शर्मा ने पिछले साल अपने पहले IPL सीज़न में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने पंजाब किंग्स के ड्रेसिंग रूम के कल्चर के बारे में खुलकर बात की है। जितेश शर्मा ने साझा किया है कि उन्हें किस प्रकार से साथी खिलाड़ियों द्वारा प्रोत्साहित किया जाता था। इसके अलावा उन्होंने जानी बेयरस्टो से जुड़ा एक किस्सा भी बताया है।2022 सीज़न के दौरान, 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था।
आत्मविश्वास से लबरेज रहते हैं पंजाब किंग्स के खिलाड़ी
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए, जितेश शर्मा ने बताया कि, “मैंने अब तक पंजाब किंग्स में रहकर जो कुछ भी सीखा है, उसमें सबसे खास बात यह है कि यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और कौशल में दृढ़ विश्वास रखते हैं।जब भी टीम में कोई ‘न्यूकमर'(Newcomer) होता है, तो वह थोड़ा नर्वस रहता है कि क्या वह उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा। लेकिन जब मैंने शिखर भाई, मयंक, बेयरस्टो, भानुका, लिविंगस्टोन, आदि को देखा तो मुझे एहसास हुआ कि उनके पास अविश्वसनीय आत्म-विश्वास है। इसने वास्तव में मुझे खुद को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। और मेरे भीतर कुछ आत्म-विश्वास पैदा करने में मदद की।”
जितेश को बेयरस्टो की सलाह
जितेश शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि कैसे इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आने वाले भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनका समर्थन किया था।जितेश ने कहा,”IPL 2022 के दौरान कई सीनियर खिलाड़ियों से मेरी बातचीत हुई, लेकिन जॉनी बेयरस्टो का साथ हमेशा यादगार रहेगा। एक बार वह मेरे पास आए और मुझसे कहा कि मेरे पास टी 20 प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता है। उन्होंने मुझे कहा कि, तुम अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करो और चयन के बारे में ज्यादा चिंता मत करो।”
आपको बता दें IPL के पिछले सीजन में, विदर्भ के इस बल्लेबाज ने एक फिनिशर के रूप में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला और 163.64 की उल्लेखनीय स्ट्राइक रेट के साथ 234 रन बनाए।