Homeफीचर्डरिटायरमेंट लेने की खबरों पर जेम्स एंडरसन ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा-'अभी...

संबंधित खबरें

रिटायरमेंट लेने की खबरों पर जेम्स एंडरसन ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा-‘अभी हमारे पास क्रिकेट में…’

एशेज श्रृंखला का पांचवां टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल में आमने-सामने है।इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 295 रन बना लिए हैं। दोनों टीमों की पहली पारी के समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 12 रनों की बढ़त हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में पांचवा टेस्ट मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड की निगाहें सीरीज को ड्रा कराने पर है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चोट से जूझने के बाद इस सीरीज में वापसी की है। परंतु वह अभी तक बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए हैं। जिसके चलते 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट की चर्चाएं जोरों पर है। रिटायरमेंट की खबरों के बीच इंग्लिश गेंदबाज ने एक बड़ा बयान दिया है। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि, वह अभी क्रिकेट को अलविदा कहने के मूड में नहीं हैं।

संन्यास की अटकलों पर लगाया विराम

41 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने पांचवें टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद टेस्ट मैच स्पेशल पर बातचीत करते हुए कहा कि, “ऐसा लगा जैसे आज मैंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और किसी अन्य दिन मुझे कुछ विकेट जरूर मिल सकते थे, मैंने फारवर्ड डिफेंस को बहुत चुनौती दी है, जोकि मैंने अपने पूरे करियर के दौरान करने की कोशिश की है।”

जेम्स एंडरसन ने आगे कहा कि, अगर स्टोक्स और बैज कहते हैं कि आपको विकेट नहीं मिले जो हम चाहते थे। तो मुझे इससे बिल्कुल कोई दिक्कत नहीं है मुझे जल्दी रिटायरमेंट लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि अभी भी क्रिकेट में मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। उनका मानना है कि, जब एक तेज गेंदबाज 30 साल के पार होता है, तो उसके रिटायरमेंट को लेकर बातें होने लगती हैं, परंतु इस वक्त वह नियंत्रण में है और अपनी चीजों को कर पा रहे हैं। जेम्स एंडरसन ने पांचवें टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय