इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 295 रन बना लिए हैं। दोनों टीमों की पहली पारी के समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 12 रनों की बढ़त हासिल की है। इस मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 91 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले हैं।
एशेज श्रृंखला अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इसलिए निश्चित ही लगातार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाले खिलाड़ी काफी थक चुके हैं। एशेज श्रृंखला में थकान का अनुभव करने वाले खिलाड़ियों में हैरी ब्रूक का नाम भी शामिल है। हैरी ब्रूक ने एशेज खेलते हुए मिली थकान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। हैरी ब्रूक का मानना है कि, एशेज श्रृंखला BCCI की अगुवाई में होने वाले IPL से अधिक थकाऊं है।
हैरी ब्रूक का बयान
ओवल टेस्ट में जब हैरी ब्रूक से पूछा गया कि, क्या यह आपका शारीरिक और मानसिक रूप से थका देने वाला अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है? इसका जवाब देते हुए हैरी ब्रूक ने कहा कि, “यह एक अच्छा सवाल है एशेज शायद दूसरे नंबर पर आता है सच कहूं तो IPL काफी कठिन था। यह भी कठिन है जाहिर तौर पर हमें 10 दिन 1 सप्ताह या उससे अधिक का ब्रेक नहीं मिल पाता है मैं छुट्टियों पर जाने में कामयाब रहा।”
बताते चलें कि, हैरी ब्रूक में IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। IPL 2023 के लिए हुए नीलामी में हैरी ब्रूक को SRH ने 13.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। हालांकि वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इतने उपयोगी साबित नहीं हुए। पूरे IPL के दौरान SRH ने हैरी ब्रूक को अलग-अलग पोजीशन पर खेलने का मौका दिया। परंतु अधिकतर समय वह फेल रहे।
IPL 2023 में हैरी ब्रूक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 21 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट के साथ 190 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक भी शामिल है, जो उन्होंने KKR के खिलाफ लगाया था।