Homeफीचर्डबड़े मैच से पहले इस बड़े खिलाड़ी को बाहर बैठना जरूरी,वीरेंद्र सहवाग...

संबंधित खबरें

बड़े मैच से पहले इस बड़े खिलाड़ी को बाहर बैठना जरूरी,वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से कह दी बड़ी बात

रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत की स्पिन तिकड़ी ने महत्वपूर्ण रोल प्ले किया। कुलदीप यादव, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रनों पर सिमट गई। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट तथा आर अश्विन ने स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को आउट किया। भारत अब अपने दूसरे मुकाबले में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान का सामना करने वाला है।यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम को आगामी 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले अफगानिस्तान वाले मैच में आराम दे देना चाहिए। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेईंग 11 में मौका मिलना चाहिए।

क्रिकबज से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “मुझे लगता है कि रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया जाएगा। क्योंकि मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लिया था। परन्तु यह एक अलग विकेट है, और मैदान भी छोटा है। इसके अलावा अश्विन के साथ उम्र का भी मुद्दा है। इसलिए, भारत उन्हें बड़े मैचों के लिए बचाकर रखना चाहेगा।”

बताते चलें कि, आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपने 10 ओवर के स्पेल में महज 34 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्होंने एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। अश्विन ने एक ओवर मेडन भी डाला था। इसलिए आर अश्विन अपनी किफायती गेंदबाजी से पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अहम साबित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय