Homeworld cup 2023'शुरुआत अच्छी हुई है,काम अभी अधूरा ही है....',न्यूजीलैंड से जीतने के बाद...

संबंधित खबरें

‘शुरुआत अच्छी हुई है,काम अभी अधूरा ही है….’,न्यूजीलैंड से जीतने के बाद भी नाखुश नजर आए कप्तान रोहित

धर्मशाला में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पटखनी दी है।इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।जिसके बाद भारत की तरफ से तेज गेदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए।जिसके चलते कीवी टीम निर्धारित 50 ओवर में 273 रनों पर सिमट गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोडी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी।जिसके बाद विराट के बेहतरीन 95 रनों के बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत का परचम लहराया। भारत की इस टूर्नामेंट मे यह लगातार 5वीं जीत है।इस जीत के साथ टीम इंडिया अंकतालिका में प्रथम पायदान पर पहुच गई है।

न्यूजीलैंड को साल 2003 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में हराने के बाद भारतीय टीम ने इस मेगा इवेंट में अबतक अजेय रहने का गौरव हासिल किया है।इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है।पोस्ट मैच प्रजेंटेशन मे कप्तान रोहित आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए हैं।उन्होने यह माना है कि भारतीय टीम ने क्रिकेट के इस महाकुंभ मे आधा काम कर दिया है।अब आधा काम और बाकी है।इसके अलावा भारतीय कप्तान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली,ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा तथा मो.शमी के तारीफों का पुल भी बांधा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद रोहित ने कहा कि, “टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन काम अभी अधूरा ही है। शमी के पास क्लास और अनुभव है,उन्होंने इस मौके को दोनों हाथ से लपका है। एक समय न्यूजीलैंड ने काफी बड़ी पार्टनरशिप की थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी कराई।” अपनी ओपनिंग जोड़ी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “शुभमन गिल और मैं एक-दूसरे की मदद करते हैं ,भले ही हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन जीत से खुश हैं।”

इसके अलावा कप्तान रोहित ने भारत की फील्डिंग को लेकर भी अपनी राय रखी है,उन्होने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम द्वारा की जी रही लगातार अच्छी फील्डिंग पर टीम के खिलाडियो का सपोर्ट किया।रोहित ने कहा कि, “कोहली के बारे में क्या ही कहना है। सालों से वो इस काम को करते आ रहे हैं। हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छे हैं। फील्डिंग एक ऐसी चीज है, जिसपर हमें गर्व है। जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं।हम जानते हैं कि फील्डिंग एक ऐसी चीज है जो आगे चलकर बहुत सी चीजें तय करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय