Homeबड़ी खबरेंIPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्तान बनेंगे रोहित, हार्दिक और हिटमैन की...

संबंधित खबरें

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्तान बनेंगे रोहित, हार्दिक और हिटमैन की होगी अदला-बदली?

IPL 2024 की नीलामी करीब आते ही क्रिकेट जगत रोमांचित हो उठा है, साथ ही ट्रेड विंडो के दौरान संभावित खिलाड़ियों की गतिविधियों को लेकर अटकलों और अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। गपशप के इस बवंडर के बीच, एक अफवाह जिसने क्रिकेट पंडितों से लेकर क्रिकेट फैंस तक का ध्यान अपनी तरफ प्रभावी ढंग से आकर्षित किया है।वह यह है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा या जोफ्रा आर्चर का गुजरात टाइटंस के चैंपियन कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ अदला-बदली किए जाने की संभावना है।

कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनकर उसका नेतृत्व करेंगे,जबकि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे। वायरल खबर, मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा या जोफ्रा आर्चर और गुजरात टाइटन्स के हार्दिक पंड्या के बीच सीधी अदला-बदली का सुझाव देती है। यदि रोहित और हार्दिक की अदला-बदली हो जाती है, तो वह GT की कप्तानी संभालेंगे, जबकि हार्दिक मुंबई इंडियंस का नेतृत्व संभालेंगे। दूसरी स्थिति में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के बदले जोफ्रा आर्चर की डिमांड की है। इस दशा रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान बने रहेंगे।

सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक में इस तरह की चर्चाएं जोरो पर हैं, परन्तु इस बात की संभावना बेहद कम है कि, रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के कप्तान बनेंगे। क्योंकि कोई भी फ्रेंचाइजी पांच बार खिताब दिलाने वाले अपने कप्तान का क्यों रिलीज करेगी? हालांकि क्रिकेट और क्रिकेट के पीछे होने वाला खेल, दोनों बेहद अनिश्चितताओं का खेल है। इसलिए अटकलों को पूरी तरीके से हम खारिज भी नहीं कर सकते हैं।

बताते चलें कि,26 नवंबर को बंद होने वाली ट्रेड विंडो, IPL फ्रेंचाइजियों के लिए रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए अंतिम अवधि है। इसके बाद IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है। जहां तस्वीरें पूरी तरीके से साफ हो जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय