IPL 2024 को लेकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के एक बार फिर से मुंबई इंडियंस में वापस जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि, ट्रेड विंडो के जरिए हार्दिक पांड्या को MI का हिस्सा बनाने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 15 करोड रुपए का ट्रेड होने वाला है। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही सीजन में IPL 2022 का खिताब दिलाया था, इसके अलावा हार्दिक पांड्या की अगुवाई में उनकी टीम पिछले सीजन(IPL 2024) में भी फाइनल तक पहुंची थी, जहां वह चेन्नई सुपर किंग्स से हारे थे।
हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने की दशा में लोगों के जेहन में एक सवाल उठ रहा है कि, उनके न होने पर गुजरात टाइटंस की कप्तानी कौन करेगा? आइए जानते हैं कि, वह कौन से खिलाड़ी है, जो आगामी सीजन में GT का नेतृत्व कर सकते हैं।
1.केन विलियमसन
GT की कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार केन विलियमसन हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड को अंतरराष्ट्रीय मंच पर यादगार पलों तक पहुंचाया है। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनका IPL अनुभव उनकी कप्तानी की साख को और मजबूत करता है। केन विलियमसन के पास कप्तानी का प्रयाप्त अनुभव है। हालांकि केन विलियमसन चोटिल होने के चलते पिछले सीजन में पहले मुकाबले के बाद से नदारत रहे थे। एसलिए फ्रेंचाइजी किसी ऐसे व्यक्ति का भी चुनाव कर सकती है, जो अपेक्षाकृत अधिक फिट और प्रभावशाली हो।
2.राशिद खान
इस दौड़ में दूसरा नाम टी20 क्रिकेट के महारथी राशिद खान का है, जिन्होंने बतौर कप्तान MI अमीरात को खिताब दिलाया है। इसके अलावा राशिद खान ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 109 मुकाबले खेले हैं,जिसमें उन्होंने 139 विकेट चटकाए हैं। बतौर बल्लेबाज राशिद खान के नाम IPL में 443 रन भी दर्ज है। पिछले सीजन में राशिद खान ने एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की अगुवाई भी की थी। ऐसे में उनके पास पर्याप्त अनुभव है। गुजरात टाइटंस के लिए वह कप्तानी के बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
3.शुभमन गिल
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में यदि गुजरात टाइटंस की टीम अपनी दूरदर्शिता दिखती है,तो वह उभरते सितारे शुभमन गिल को भी कप्तान बना सकती है। शुभमन गिल अभी 24 वर्ष के हैं। उन्होंने 91, IPL मैचों में हिस्सा लिया है। जिसमें उनके नाम 2790 रन दर्ज हैं। ऐसे में बतौर कप्तान वह गुजरात टाइटंस को लंबे समय तक लीड कर सकते हैं।