Homeफीचर्डIPL 2023:LSG की इस गलती पर भड़क उठे वीरेंद्र सहवाग, कप्तान-कोच और...

संबंधित खबरें

IPL 2023:LSG की इस गलती पर भड़क उठे वीरेंद्र सहवाग, कप्तान-कोच और टीम मैनेजमेंट की लगा दी क्लास

IPL 2023 के 52वें मुकाबले में पांड्या ब्रदर्स आमने-सामने थे। रविवार शाम खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स पर 56 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।हाई स्कोर वाले इस मुकाबले में जहां गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने खासकर शुभमन गिल (51गेंद,94रन) और रिद्धिमान साहा(43 गेंद,81रन) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम रोल प्ले किया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए कई गलतियां की। जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़क उठे। वीरेंद्र सहवाग ने LSG के कप्तान कुणाल पांड्या,कोच और टीम मैनेजमेंट की क्लास लगा दी।

क्यों भड़क उठे वीरेंद्र सहवाग?

गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का बड़ा स्कोर जरूर खड़ा किया था। परंतु एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम इस टारगेट को हासिल कर सकती है। क्योंकि LSG ने बिना विकेट खोए 8 ओवर तक 88 रन बना लिए थे। तभी मोहित शर्मा की गेंद पर सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स राशिद खान को कैच थमा बैठे। जिसके बाद LSG की पूरी पारी लड़खड़ा गई। और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर महज 171 रन ही बना सकी।

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहला विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतारा‌‌, वह टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं हुए। उन्होंने 11 गेंदों पर धीमी स्ट्राइक रेट से महज 11 रन बनाए। जिसको लेकर वीरेंद्र सहवाग ने आपकी नाराजगी जताई है।

वीरू का बयान

क्रिकबज से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,”LSG ने 10 ओवर में 102 रन बना लिए थे। जिस कारण उन्हें यह मुकाबला कम से कम इतने बड़े अंतर से नहीं हारना चाहिए था। इस मैच में पहला विकेट गिरने के बाद किसी इनफार्म बल्लेबाज को मैदान पर आना चाहिए था।वह निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस,आयुष भदोनी या खुद कुणाल पांड्या हो सकते थे। जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में तेजी से रन बनाए थे।”

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि, “दीपक हुड्डा को भेजकर वे उसी दौरान मुकाबला हार गए थे। यह उनकी तरफ से एक बड़ा ब्लंडर था। यादि उनकी जगह निकोलस पूरन आते तो हो सकता था कि वह 20 गेंदों पर 50 रन मारकर गेम को बदल डालते। या फिर आयुष भदोनी भी बेहतर विकल्प थे। ऐसा होने पर रिक्वायर्ड रनरेट इतना ऊपर नहीं जाता। मुझे नहीं पता कि यह कप्तान, कोच, टीम मैनेजमेंट में से किसका फैसला था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय