रविवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए IPL 2023 के 51वें मुकाबले में GT ने 56 रनों से जीत दर्ज की है। इस मैच में GT के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस दौरान रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा। उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों पर 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस मैच के दौरान जब दूसरी पारी में रिद्धिमान साहा फील्डिंग करने उतरे तो वह बच्चों वाली गलती करते हुए नजर आए। उनकी इस गलती ने खूब सुर्खियां बटोरी।
उल्टा ट्राउजर पहनकर मैदान पर उतरे
LSG vs GT मैच के दौरान विकेट कीपिंग करने के लिए आए रिद्धिमान साहा जल्दबाजी के चक्कर में उल्टा ट्राउजर पहनकर मैदान पर पहुंच गए। उनके मैदान पर प्रवेश करते ही सभी लोगों को इस चीज का एहसास हो गया। परंतु फिर भी उन्होंने मुकाबले के दौरान उल्टा ट्राउजर पहन कर अपनी फील्डिंग को जारी रखा। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा ढेर सारे मीम्स भी वायरल हुए। अब रिद्धिमान साहा के द्वारा उल्टा ट्राउजर पहने जाने के पीछे की असल वजह सामने आ गई है।
ये थी असली वजह
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।जिसमें केएस भरत ने रिद्धिमान साहा के इस फनी इंसीडेंट के पीछे का राज बताया है। केएस भरत ने कहा कि, “रिद्धिमान साहा को मैच के दौरान हल्की इंजरी थी। जिस वजह से वह फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरना चाह रहे थे। साहा की जगह केएस भरत विकेटकीपिंग के लिए आने वाले थे। परंतु अंपायर ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी।”
उस दौरान रिद्धिमान साहा ड्रेसिंग रूम में खाना खा कर दवाई लेने वाले थे। साथ ही उनकी नीडलिंग भी हो रही थी। ऐसे में जल्दबाजी में उन्हें मैदान पर उतरना पड़ा और वह जल्दी-जल्दी के चक्कर में उल्टा ट्राउजर पहनकर ग्राउंड पर आ गए। रिद्धिमान साहा ने करीब दो ओवर तक उसी अवस्था में फील्डिंग की।