IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को 16वें सीजन से पहले एक बड़ा झटका लगा है। 23 दिसंबर को संपन्न हुए मिनी के दौरान आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और कई अन्य युवा खिलाड़ियों को मोटी रकम में खरीदने वाली मुंबई इंडियंस के किए धरे पर पानी फिर सकता है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सूचित किया है कि कैमरून ग्रीन IPL में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध जरूर रहेंगे लेकिन उन्हें 13 अप्रैल तक गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ा झटका है। भले ही अभी तक IPL के आयोजन की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। परंतु उम्मीद जताई जा रही है कि 13 अप्रैल तक मुंबई इंडियंस 16वें संस्करण के लगभग 3-4 मैच पूरे कर लेगी।इसका मतलब यह हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर वहां सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर मौजूद रहेंगे। ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में जगह देती है या नहीं।
17.50 करोड़ की लगी थी बोली
मुंबई इंडियंस ने 23 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में अब तक का सबसे बड़ा दांव लगाते हुए कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। जिसके बाद युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे प्लेयर बने थे।उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ लग गई थी। परन्तु मुंबई इंडियंस ने सभी को पछाड़कर 17.50 करोड़ रुपये उन्हें खरीद लिया था। कैमरून ग्रीन IPL के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।
BCCI के सीईओ और IPL के सीईओ हेमांग अमीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की एक रिपोर्ट साझा की जिसमें लिखा है – “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह सूचित किया है कि कैमरून ग्रीन पूरी तरह से फिट हैं,अगर वह भारत में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी चार टेस्ट मैचों में खेलते हैं, तो ग्रीन 9 मार्च से 13 मार्च 2023 तक होने वाले चौथे टेस्ट के समापन से चार सप्ताह तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।”जिसके बाद इस बात की पुष्टि हुई कि वह 13 अप्रैल तक मुंबई इंडियंस के लिए बतौर गेंदबाज उपलब्ध नहीं रहेंगे।