भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलकर आज साल 2023 का आगाज करेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की अनुपस्थिति में युवा भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई में नए साल का शुरुआत करने जा रही है। नए साल को लेकर भारत के साथ एक खराब रिकार्ड दर्ज है। पिछले 10 सालों में केवल एक बार भारतीय टीम ने जीत के साथ साल की शुरुआत की है। बाकी 9 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। जहां भारत इस परंपरा को तोड़ने का प्रयास करेगा वही एशिया कप की विजेता से श्रीलंका की टीम के दावे भी मजबूत हैं।भारत और श्रीलंका के बीच ओवरऑल अब तक 26 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 17 और श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
कप्तान शनाका के बल्ले से निकले हैं सर्वाधिक रन
भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कप्तान दसुन शनाका टॉप पर हैं। उन्होंने 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 128.03 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त शनाका भारत के खिलाफ 12 विकेट भी ले चुके हैं। इसलिए श्रीलंका की टीम काफी हद तक उन पर निर्भर रहने वाली है। वहीं भारत की तरफ से ईशान किशन और सुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं। जबकि पहली बार उपकप्तानी का जिम्मा संभाल रहे सूर्य कुमार यादव मध्य क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम 7:00बजे से होने वाले पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। इसके अलावा आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म के माध्यम से फ्री में देख सकते हैं।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा/चरिथ असालंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा/लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, और महीश तीक्षणा।