Homeफीचर्डइंजमाम उल हक की PCB में एक बार फिर हुई वापसी, पुरानी...

संबंधित खबरें

इंजमाम उल हक की PCB में एक बार फिर हुई वापसी, पुरानी जिम्मेदारी का करेंगे निर्वाहन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में करीब 2 महीने का वक्त बचा है। उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक एक बार फिर से अपनी पुरानी भूमिका में लौट आए हैं। इमाम उल हक को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इंजमाम उल हक पहली बार पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर नहीं बने हैं, इससे पहले भी वह इस पद को सुशोभित कर चुके हैं। उन्होंने साल 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभाई है। लिहाजा, इंजमाम उल हक के लिए यह दूसरा कार्यकाल होगा।

पहले कार्यकाल में इंजमाम उल हक द्वारा चुनी गई पाकिस्तानी टीम ने ICC चैंपियन ट्रॉफी 2017 पर कब्जा जमाया था। ऐसे में एक बार फिर से उनके कंधों पर आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे दो अहम वनडे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम के चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इंजमाम उल हक से पहले हरून रशीद PCB के चीफ सिलेक्टर हुआ करते थे। परन्तु उन्होंने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते यह पद रिक्त था।

53 वर्षीय इंजमाम पिछले सप्ताह PCB द्वारा गठित किए गए हाईप्रोफाइल क्रिकेट तकनीकी समिति के भी हिस्सा बनाए गए हैं।इस समिति के नेतृत्व का जिम्मा पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक कर रहे हैं। इसके अलावा पूर्व दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद हाफिज भी उसमें शामिल है।इंजमाम को चीफ सिलेक्टर नियुक्त किए जाने के बाद अब इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है कि पीसीबी चीफ जका अशरफ आने वाले समय में बोर्ड में कुछ फेरबदल कर सकते हैं। जिसमें निदेशक मिकी आर्थर और हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न के भविष्य को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय