Homeफीचर्डवर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ...

संबंधित खबरें

वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, उमरान मलिक की टीम इंडिया में होगी वापसी

चीन की मेजबानी में होने वाले एशियन गेम्स 2023 में भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने वाली है। 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक इस इवेंट का आयोजन किया जाएगा। जहां भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेलती हुई नजर आएगी। परंतु उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने एक युवा टीम का चुनाव किया था।इस टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए शिवम मावी को जगह दी गई थी। परंतु अब उनके चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवम मावी के पीठ में चोट लगी है जिसके चलते वह एशियन गेम्स 2023 से बाहर हो सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिवम माफी की चोट अधिक गंभीर नहीं बताई जा रही है परंतु उनके एशियन गेम्स 2023 के लिए फिट होने की उम्मीद काफी कम है। इसलिए BCCI जल्द ही शिवम मावी की जगह उमरान मलिक को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल करने का ऐलान कर सकती है। उमरान मलिक वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अभी तक 8,T20 मुकाबले में कुल 11 विकेट चटकाए हैं। इसलिए वह एशियन गेम्स में भारतीय टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

बताते चलें कि, एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम में हेड कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण निभाते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगा। जो 3 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसके बाद 5 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।

रिजर्व खिलाड़ी – साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, साई सुदर्शन, दीपक हुड्डा, यश ठाकुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय