Homeफीचर्डAsia Cup 2023: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ नहीं...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएगा यह अनुभवी स्टार प्लेयर

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में 15 सितंबर यानी शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश टीमें आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2023 अब इस स्थिति में पहुंच चुका है कि यह मैच अब दोनों टीमों के लिए एक औपचारिक मुकाबला मात्र रह गया है। कारण यह है कि भारतीय टीम श्रीलंका को हराकर पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। हालांकि तब भी बांग्लादेश इस बड़े मंच पर भारत के सामने अपनी एक छाप छोड़ने की कोशिश करना चाहेगा। परंतु उससे पहले बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

मुश्फिकुर रहीम की पत्नी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है। लिहाजा श्रीलंका के खिलाफ पिछला मुकाबला खेलकर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर वह इस महत्वपूर्ण पल को जीने के लिए स्वदेश लौट गए थे।जो भारत के खिलाफ खेलने के लिए वापस नहीं आ रहे हैं। इस बात की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है।मुश्फिकुर रहीम के श्रीलंका वापस न आने की स्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को आखिरी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने की संभावना है।

इस मामले की जानकारी देते हुए BCB संचालन के अध्यक्ष, जलाल यूनुस ने कहा कि, ”मुश्फिकुर ने हमें बताया कि उनकी पत्नी ठीक होने की प्रक्रिया में हैं, उन्हें अब अपनी पत्नी और बच्चे के पास रहने की जरूरत है। हम उनकी स्थिति को पूरी तरह से समझते हैं, इसलिए हमने उन्हें यह मैच नहीं खेलने की अनुमति दे दी है।”

बताते चलें कि, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पछाड़कर एशिया कप 2023 के लिए सुपर-4 में जगह जरूर बनाई थी। परंतु उसे पहले पाकिस्तान, उसके बाद श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते फाइनल खेलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ सुपर-4 के इस आखिरी मुकाबले को एक प्रैक्टिस मैच की तरह लेना चाहेगी। ताकि वह आने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहतर प्रदर्शन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय