Homeफीचर्ड'वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सपोर्ट करेंगे भारतीय फैंस…',महामुकाबले से पहले शोएब...

संबंधित खबरें

‘वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सपोर्ट करेंगे भारतीय फैंस…’,महामुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने दिया ऊल-जूलूल बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आगामी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि भारत में इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। ICC के इस इवेंट का सबसे बड़ा मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस महा मुकाबले को लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई क्रिकेट पंडित भारत और पाकिस्तान दोनों की खूबियों और खामियों पर बात कर रहे हैं।

इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक भड़काऊ बयान दिया है। उनका मानना है कि, भारत-पाक मैच में भारतीय प्रशंसक पाकिस्तान टीम को सपोर्ट करेंगे। इसलिए वर्ल्ड कप में महा मुकाबले के दौरान टीम इंडिया पर अधिक दबाव रहने वाला है।

पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि,”भारत के ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर होगा। भारत की मीडिया खिलाड़ियों पर काफी दबाव बना देती है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की अगर बात करें तो उनके ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा। केवल थोड़ा बहुत मीडिया और क्राउड का रहेगा, लेकिन इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर कोई दबाव नहीं रहने वाला है।”

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि, “मुझे पूरा यकीन है कि भारत का क्राउड पाकिस्तान को पूरी तरह से सपोर्ट करेगा। मुझे याद है चेन्नई में किस तरह से क्राउड ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया था। मैं जहां भी खेला हूं वहां पर मेरे साथ किसी भी तरह का अनुचित व्यवहार नहीं हुआ।भारत का क्राउड सबसे शांत क्राउड है, लेकिन उनकी टीम पर अपने लोगों के सामने खेलने का प्रेशर जरूर रहने वाला है।”

बताते चलें कि, बीते 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थी। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे। परंतु दुर्भाग्य बस बारिश के चलते यह मुकाबला रद्द करना पड़ गया। अब एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान रविवार को एक बार फिर से आमने-सामने होने वाले हैं। जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखे जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय