Homeफीचर्ड'भारत को जागने की जरूरत है कोई भी टीम…..', बांग्लादेश से शर्मनाक...

संबंधित खबरें

‘भारत को जागने की जरूरत है कोई भी टीम…..’, बांग्लादेश से शर्मनाक हार के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल

शनिवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेश से 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 133 गेंद का सामना करते हुए 121 रन जरूर बनाएं। परंतु वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 34 गेंद पर 42 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को अंत तक जरूर ले जाने की कोशिश की, परंतु वह फिनिश करने से चूक गए। दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 259 रनों पर सिमट गई।

भारत की गिनती विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में होती है। वहीं बांग्लादेश वैश्विक स्तर पर एक कमजोर टीम मानी जाती है।इसलिए एशिया कप जैसे बड़े प्लेटफार्म पर भारत का बांग्लादेश से हार जाना शर्म की बात है। भारत की शर्मनाक हार को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि भारत को आज वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है, ऐसे में उसका बांग्लादेश जैसी छोटी टीम से हार जाना शर्मनाक है, उन्हें जागने की जरूरत है।

शोएब अख्तर का बयान

शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि “भारत मैच हार गया,यह शर्मनाक हार है, हम ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते। बांग्लादेश भी यहां खेलने के लिए आया था। लोग पाकिस्तान की आलोचना कर रहे थे, कह रहे थे कि वे हार गए। श्रीलंका एक अच्छी टीम है, कोई औसत टीम नहीं है। वहीं बांग्लादेश के साथ भी यही मामला है। वे सभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।आखिरकार पाकिस्तानी फैंस के लिए कुछ तो राहत है कि भारत मैच हार गया है। भारत के लिए यह जगाने वाला मैच है। कुछ मैच जीतने के बाद आप टीमों को हल्के में नहीं ले सकते।‘’

वहीं उन्होंने आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के फेवरेट होने को लेकर भी सवाल किया और किसी के प्रबल दावेदार होने के सवाल पर यह कहा कि कोई भी टीम मैच जीत सकती है।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि ‘’हम कह रहे हैं कि पाकिस्तान और भारत वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं। इन दोनों के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऐसा नहीं है। छोटी टीमें परेशान करेंगी। ये किसी का भी मैच हो सकता है। शुभमन गिल का शतक बेकार चला गया। भारत को जागने की जरूरत है। इससे कोई अपमान नहीं लेकिन बांग्लादेश ने दिखाया कि वे यहां कुछ साबित करने के लिए आए थे।‘’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय