Homeफीचर्डममता सरकार के सहयोग से स्टील फैक्ट्री लगाएंगे सौरव गांगुली, क्या राजनीति...

संबंधित खबरें

ममता सरकार के सहयोग से स्टील फैक्ट्री लगाएंगे सौरव गांगुली, क्या राजनीति में भी होगी एंट्री?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट के बाद अब उद्योग जगत में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के सालबोनी में एक स्टील फैक्ट्री शुरू करके उद्योग जगत में प्रवेश करेंगे। इस सिलसिले में वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ 12 दिवसीय स्पेन और दुबई यात्रा पर गए हुए हैं।जहां वह प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। वहीं उनके कारखाने का निर्माण कार्य 5-6 महीने में शुरू होने का अनुमान है।

नया इस्पात संयंत्र बनाने की जानकारी देते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि “मैं इस अवसर पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं क्योंकि हम बंगाल में तीसरा इस्पात संयंत्र बनाना शुरू कर रहे हैं। हममें से बहुत से लोग मानते हैं कि मैंने केवल खेल-खेला है। लेकिन हमने 2007 में एक छोटा इस्पात संयंत्र शुरू किया, और पांच में छह महीने बाद, हम मेदिनीपुर में अपना नया इस्पात संयंत्र बनाना शुरू कर देंगे।”

गुरुवार को मैड्रिड में ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS)’ को संबोधित करते हुए गांगुली ने कहा कि,”मुझे आपको बताना चाहता हूं कि यह व्यावहारिक अनुभव से है, इसलिए नहीं कि मैं मुख्यमंत्री के साथ हूं, पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में सिर्फ चार से पांच महीने लगे।”

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि, “इस राज्य(पश्चिम बंगाल) ने हमेशा से बाकी दुनिया को व्यापार के लिए आमंत्रित किया है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री आज इस देश में हैं। यह स्पष्ट है कि सरकार राज्य और युवाओं के विकास के लिए काम करना चाहती है।”

बताते चलें कि,सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच रिश्ते काफी बेहतर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह भविष्य में तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि सौरव गांगुली राजनीति में एंट्री करने से कतराते रहे हैं। पश्चिम बंगाल के पिछले विधानसभा चुनाव में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि भारतीय जनता पार्टी सौरव गांगुली को ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरना चाहती है। परंतु उस दौरान ऐसा नहीं हो सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय