HomeT20 WorldCup 2024इंडिया क्रिकेट टीम पर पैसों की हुई भारी बारिश- BCCI के सचिव...

संबंधित खबरें

इंडिया क्रिकेट टीम पर पैसों की हुई भारी बारिश- BCCI के सचिव का बड़ा ऐलान, टी20 में शामिल होने वाली किस टीम को मिला कितना पैसा?

अभी हालिया समय में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की इंटरनेशनल ट्राफी अपने नाम की। इस मुकाबले में काँटे की बड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां इंडिया क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन काफी सराहनिय रहा, जिसके चलते अपनी टीम पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड महरबान हो गया और खुश होकर पैसों की भारी बारिश करने लगा। अभी हालिया समय में टीम इंडिया के सचिव जय शाह ने अपनी टीम को एक बड़ी धनराशी देने का ऐलान किया है। आइये, साथ ही ये भी जानने का प्रयास करेंगे कि इस टी20 में शामिल होने वाली सभी टीमों को ICC द्वारा कितना पैसा दिया गया है?

BCCI के सचिव का बड़ा ऐलान

बीते रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रूपए की बड़ी धनराशी देने का ऐलान करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने जिसमें लिखा, ‘मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त टैलेंट, समर्पण और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मैं इस असाधारण उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई देता हूं।’


भारत वर्सेज द.अफ्रीका को मिला कितना पैसा

दरअसल, आपको बता दें, अभी हालिया समय में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब टीम इंडिया चैंपियन बनी तो इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड यानी ICC ने भारती क्रिकेट टीम को लगभग 20 करोड़ रूपए की धनराशी मुहैया की और साथ ही जद्दोजहद करके फाइनल तक पहुंचने वाली द.अफ्रीका टीम को ICC द्वारा लगभग 10 करोड़ रूपए की राशी दी गई। आइये, अब जानते हैं कि इस टी20 टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों में किसको कितना पैसा मिला?

T20 WorldCup में शामिल होने सभी वाली टीमों में किसको मिला कितना पैसा?

इस साल 2024 में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 देशों की टीम ने भाग लिया जिनमें ICC द्वारा 93.52 करोड़ रुपए का वितरण किया गया। यहां ग्रुप स्टेज में खेलने वाली सभी टीमों को 2-2 करोड़ रूपए की धनराशी दी गई। इसके बाद सुपर-8 में शामिल होने वाली प्रत्येक टीम को 3.17 करोड़ रुपए की धनराशी मुहैया की गई और साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीम- भारत, द.अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को 6.54 करोड़ की धनराशी दी गई। फिर फाइनल में पहुंने वाली द.अफ्रीका टीम को 10 करोड़ तो चैंपयन बनने वाली टीम इंडिया को लगभाग 20 करोड़ धन-राशि मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय