Homeफीचर्डIND vs PAK : भारतीय फैंस की भीड़ देखकर स्टेडियम में नहीं...

संबंधित खबरें

IND vs PAK : भारतीय फैंस की भीड़ देखकर स्टेडियम में नहीं घुस सके शिकागो चाचा, कराची से आए बुजुर्ग फैन को पुलिस ने…

वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच की लोकप्रियता इस कदर है कि इस मुकाबले का हिस्सा बनने के लिए एक लाख से अधिक दर्शक मैदान में पहुंचे हैं। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। अपने कप्तान के निर्णय को भारतीय गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया है,पाकिस्तान की हालत खस्ता नजर आ रही है। पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई है। इन सब के बीच अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरीके से नीले सागर में नजर आ रहा है।

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में गिने-चुने संख्या में ही पाकिस्तान के फैंस आए हैं। दरअसल भारत सरकार के द्वारा वर्ल्ड कप देखने के लिए पाकिस्तानी फैंस को वीजा नहीं मिला है। जिसके चलते वह भारत नहीं आ सके हैं। केवल वही पाकिस्तानी फैन भारत आए हैं, जिन्होंने किसी दूसरे देश की नागरिकता ले रखी है। भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ा एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक पाकिस्तानी फैन अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचा था।परंतु वह स्टेडियम में नहीं घुस सका और वह बुजुर्ग प्रशंसक पुलिस के वैन में नजर रहा है।

वायरल तस्वीर में दिख रहे पाकिस्तानी फैन कोई और नहीं कराची के रहने वाले ‘शिकागो चाचा’ हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। बताया जा रहा है कि, वह मैच देखने के लिए जब स्टेडियम पहुंचे तो भारतीय फैंस की भीड़ देखकर उन्हें पुलिस वैन में शरण लेनी पड़ी। इतना ही नहीं वह स्टेडियम के अंदर जाने का हौसला नहीं जुटा पाए।

वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी का विश्लेषण करें तो इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजी यूनिट ने ऐसा कहर बरपाया कि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लग सका। वह 58 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। इतना ही नहीं पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। एक इंटरेस्टिंग बात यह भी रही की पाकिस्तान अपनी इस पूरी पारी के दौरान कोई भी सिक्स नहीं लगा पाया। वहीं इस मैच में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय