वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है। यह हाई वोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत-पाकिस्तान मैच की लोकप्रियता कुछ इस कदर है कि इस मुकाबले का दीदार करने के लिए 1 लाख से अधिक दर्शकों का जमावड़ा हुआ है। इस मैच के दौरान एक शर्मनाक नजारा देखने को मिला। दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ फैंस ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चिढ़ाते हुए बू-बू के नारे लगाए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
प्रशंसकों के द्वारा किए गए इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरीके की प्रक्रियाएं दे रहे हैं। दरअसल भारत-पाकिस्तान के इस मैच में पाकिस्तानी दर्शक उपस्थित नहीं है। उसका कारण यह है कि,पाकिस्तानी फैंस को इस मैच का दीदार करने के लिए भारत सरकार ने वीजा नहीं दिया। यहां तक की पाकिस्तान के पत्रकारों को भी वीजा नसीब नहीं हो रहा था,परंतु अंत समय में उन्हें वीजा दिलवा दिया गया। इसके बाद वह भारत-पाकिस्तान मैच को कवर करने के लिए भारत पहुंचे।
बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की अभी तक सात बार भिड़ंत हुई है। प्रत्येक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। यानी भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए अभी तक अजेय रही है। फिलहाल बात आज के मुकाबले की करें तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 33 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। उसकी हालत खस्ता नजर आ रही है। वहीं हूटिंग का शिकार हुए कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए 50 रनों की पारी जरूर खेली।
भारत प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान प्लेइंग XI
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।