Homeफीचर्डIND VS NZ:टीम इंडिया की जीत से बने कई बड़े रिकॉर्डस,विराट और...

संबंधित खबरें

IND VS NZ:टीम इंडिया की जीत से बने कई बड़े रिकॉर्डस,विराट और शमी ने हासिल की खास उपलब्धि

रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की ।इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड का 20 वर्षों का दबदबा भी समाप्त कर दिया।साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने कीवी टीम को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में धूल चटाई है।इस जीत के साथ भारत ने इस मेगा इवेंट मे एक बार फिर से अंकतालिका में पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है।इस मुकाबले में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मो.शमी ने ढेर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं।

मो.शमी ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 54 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।जिसके चलते उन्होने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।दरअसल इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मो.शमी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।जिसके बाद वह इस साल भारत के लिए सर्वाधिक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।मो. शमी ने तीन बार यह खिताब जीता है,जबकि विराट कोहली ने चार बार इस पर कब्जा जमाया है।
वहीं इस मैच मे विराट कोहली ने 104 गेंद पर 95 रन बनाकर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई,बल्कि उन्होने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने के मामले में विराट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 137 बार यह कमाल किया है,सचिन तेंदुलकर ने 136 बार यह कारनामा किया था।इस मामले में ऑस्रेियलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग पहले पायदान पर है।पोटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट मे कुल 167 अर्धशतक लगाए हैं।

इसके अलावा विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार 90 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।95 रन पर आउट होने वाले विराट ने सातवीं मर्तबा यह कारनामा किया है।जबकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मो.अजहरूद्दीन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 7 बार ऐसा किया था।हालांकि सबसे अधिक बार क्रकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर नर्वस 90 के शिकार हुए हैं।सचिन तेंदुलकर 18 बार 90 से 99 के स्कोर के बीच में आउट हुए हैं।

वहीं मैच की बात करें, तो इस मुकाबले मे भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम डेरिल मिशेल के 130 रनों के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में 273 रनों पर सिमट गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोडी ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी।जिसके बाद विराट के बेहतरीन 95 रनों के बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत का परचम लहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय