HomeUncategorizedIND vs ENG: भारतीय क्रिकेट जगत का उगता सूरज "जायसवाल" तोड़ सकता...

संबंधित खबरें

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट जगत का उगता सूरज “जायसवाल” तोड़ सकता है गावस्कर और विराट का टेस्ट रिकॉर्ड, देखें ऑकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पांचवा व अंतिम मुकाबला 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला जाएगा। सफलतापूर्वक खेले जा चुके पहले चार मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल का काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला, जिनमें इनके रनों की लय ठीक-ठाक बनी हुई है। हलांकि अभी इस सीरीज का एक और मुकाबला वाकी है, जिसमें जायसवाल अपने बल्ले से मात्र 120 रन बनाने में कामयाब रहे तो टेस्ट सीरीज के दौरान विराट व सुनील गावस्कर का रिकार्ड भी तोड़ देंगे।

दरअसल, अब तक भारत द्वारा खेले गए सभी टेस्ट मुकाबलों में गावस्कर ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन हुए हैं। साल 1971 व 1978-79 में वेस्टइंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में गावस्कर का बल्ला चला और ये क्रमश 774 व 732 रन बनाकर भारत के टॉप टेस्ट बल्लेबाज बन गए। वहीं इनके बाद विराट कोहली का नाम आता है और फिर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नम्बर के खिलाड़ी के रूप में जायसवाल इस लिस्ट में शुमार हो चुके हैं, अब ये इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मुकाबले में 120 रन और बनाने सफल रहते हैं तो टॉप-1 के टेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे।

एक टेस्ट श्रृंखला मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के टॉप बल्लेबाज

पहले खिलाड़ी सुनील गावस्कर
साल 1971 में 4 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन व 4 शतक
फिर साल 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन व 4 शतक

दूसरे खिलाड़ी विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में 4 मैचों के दौरान 692 रन व 4 शतक, फिर साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 655 रन 2 शतक

तीसरे खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में 4 मैच 655 रन व 2 दौहरे शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय