HomeUncategorizedBCCI ने रणजी खिलाड़ियों की फीस तीन गुना करने का लिया फैंसला!...

संबंधित खबरें

BCCI ने रणजी खिलाड़ियों की फीस तीन गुना करने का लिया फैंसला! जाने अब कितना कमाएंगे घरेलु क्रिकेटर?

अभी हालिया समय में आपने देखा ही होगा कि BCCI ने टेस्ट मैच की फीस बढ़ाने का ऐलान किया था और अब रणजी की फीस को भी तीन गुना करने का निर्णय जल्द ही होने जा रहा है, जिसको लेकर बोर्ड के करीबी सूत्रों ने दवा किया है, इस दावे पर हम विस्तार पूर्वक चर्चा करने जा रहे हैं। साथियो आपने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान सुना ही होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपने अंदर रन लेने की भीख पैदा करनी होगी। हालांकि अब फीस बढ़ने से यह तो जाहिर हो चुका है कि जब टेस्ट मुकाबले की फीस बढ़ेगी तो खिलाड़ियों के अंदर खेलने और रन लेने की भूंख खुद व खुद ही बढ़ जाएगी।

दरअसल, अब BCCI ने घरेलू रणजी मैचों की फीस को भी तीन गुना करनें का फैंसला कर लिया हैं उम्मीद के मुताबिक यह नियम जल्द ही लागू किया जाएगा। वहीं ऐसा नियम लागू होना उन खिलाड़ियों के लिए प्रेरित करेगा जो टीम से बाहर होने के बाद भी रणजी मुकाबला न खेलाकर IPL खेलने के लिए लालायित रहते हैं। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड रणजी मुकाबले की फीस भी इंडियन प्रीमियर लीग के समकक्ष करने जा रहा है। जो अब 25 लाख से बढ़कर 75 लाख के करीब पहुंच जाएगी।

BCCI के सूत्र का दावा

अभी हालिया समय में BCCI के करीबी सूत्रों ने टीओआई से बातचीत के दौरान बताया, “बोर्ड ने भारतीय टीम प्रबंधन से सिफारिशें मांगी हैं। वे खेल के सबसे लंबे प्रारूप की पवित्रता बनाए रखने के लिए बहुत आक्रामक रुख अपना रहे हैं। यह जरूरी है कि जो खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें आईपीएल क्रिकेट के समान स्तर पर पुरस्कृत किया जाए। इसका मतलब यह होगा कि मौजूदा पारिश्रमिक को कई गुना बढ़ाना होगा।”

सूत्र ने आगे जानकारी दी, “सिफारिशें टेस्ट मैच और प्रथम श्रेणी फीस को तीन गुना बढ़ाने की तर्ज पर हैं। विचार यह है कि यदि कोई खिलाड़ी पूरी रणजी ट्रॉफी खेलता है, तो उसे लगभग 75 लाख रुपये कमाने में सक्षम होना चाहिए, जो औसत आईपीएल अनुबंध के बराबर है। यह भी सुझाव दिया गया है कि यदि कोई खिलाड़ी एक वर्ष में सभी टेस्ट मैच खेलता है, तो उसे 15 करोड़ रुपये कमाने में सक्षम होना चाहिए जो किसी भी प्रमुख आईपीएल अनुबंध के बराबर है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय