Homeफीचर्डIND vs ENG 2nd Test : टीम इंडिया नें दूसरा मैच 106...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2nd Test : टीम इंडिया नें दूसरा मैच 106 रनों से जीतकर श्रृंखला की 1-1 से बराबर, देखें पूरे मुकाबले के संक्षिप्त ऑकडे

टीम इंडिया का विजयी रथ फिर अपनी गति पकड़ चुका है, इंग्लैंड से चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान हैदराबाद में हुए पहले मैच की पहली पारी में टीम इंडिया को शानदार पर्फोर्मेंश के बावजूद 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 106 रनों से जीतकर हिसाब-किताब चुकता कर दिया, अर्थात सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।

डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मुकाबले में टास जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने सभी विकेट गिरने तक 112 ओवर खेलते हुए स्कोर 396 रन पहुंचा दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 55.5 ओवर खेलते हुए मात्र 255 रन बना पाई। वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 78.3 ओवरों में अपना स्कोर 255 रन पहुंचा दिया, जिसके लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 62.2 ओवर खेलते हुए 292 रन बना पाई और अपने सभी विकेट गवा बैठी। यहां भारतीय गेंदबाजों की ताबड़तोड़ गेंदबाजी और फील्डरों की शानदार फील्डिंग के चलते मैच को 106 रनों से जीतने में कामयाबी मिली।

इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने में जायसवाल और गिल की भूमिका

दोनों पारियों में बल्लेबाजी के दौरान दो ऐसे भारतीय सितारे निकले जिनके द्वारा बनाए गए लक्ष्य का भेदन अंग्रेज नहीं कर सके और यहां भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों का ऐसा शानदार पर्फोर्मेंश रहा कि इंग्लैंड टीम ने लक्ष्य का पीछा करते-करते 106 रन पहले ही टीम इंडिया के सामने अपने घुटने टेक दिए। पहली पारी में भारत के वर्तमान सितारे यशस्वी जायसवाल ने शानदार 209 रनों का शानदार दोहरा शतक लगाया, वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल भी 104 रनों का शतक लगाने में कामयाब रहे। यह इन दोनों खिलाड़ियों का उस स्थिति का प्रदर्शन है जहां कोई अर्धशतक तक नहीं लगा सका।

इंग्लैंड टीम के हाल-बेहाल करने में भारतीय गेंदबाजों की भूमिका

पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपनी तूफानी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 22.5 ओवर में मात्र 98 रन दिए, जिसमें ये इंग्लैंड के 6 विकेट झटकने मैं कामयाब रहे। बुमराह अब तक अपने टेस्ट करियर में 150+ विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं पहली पारी में कुलदीप यादव का भी काफी ताबड़तोड़ प्रदर्शन देखने को मिला, यहां इन्होंने भी तीन अंग्रेजी विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन 3-3 विकेट झटकने में कामयाब रहे और साथ ही कुलदीप यादव, अक्षर पटेल व मुकाश कुमार 1-1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे, यहां श्रेयस अय्यर ने थ्रो माकर बेन स्टोक को रन आउट किया।

फिलहाल अभी इस श्रृंखला के तीन मुकाबले शेष हैं देखना यह है कि इस सीरीज पर टीम इंडिया का विजयी रथ अपना परचम किस प्रकार लगराता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय