Homeफीचर्डIND vs ENG 2nd Test: भारत के साथ हुई नाइंसाफी, सरेआम की...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2nd Test: भारत के साथ हुई नाइंसाफी, सरेआम की गई बेईमानी

विशाखापट्टनम स्टेडियम पर हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को भारी(106) रनों से मात दी और पांच मैचों की ये टेस्ट श्रृंखला भारत ने 1-1 की बराबरी पर लाकर रख दी। यहां दूसरे मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के साथ बड़ी नाइंसाफी हुई, जोकि ऑन फील्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद भी थर्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिया गया, हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया ने हार नहीं मानी और अंग्रेजों को उसकी औकात पर लाकर रख दिया।

अश्विन को 500 विकेट के जश्न का नहीं मिला परिणम

आज इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान अश्विन की गेंद पर टॉम हार्टली रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्लेबाज के हाथों में लगकर सीधे विकेटकीपकर के हाथों में चली गई, जहां टीम इंडिया की अपील पर अंपायर ने आउट दे दिया, यह अश्विन के करियर का 500वां विकेट पूरा हो चुका था, जिसके चलते उन्होंने जश्न भी मना लिया, लेकिन आश्विन की खुशी ज्यादा देर टिकी नहीं क्यूंकि थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड फैसले को पलट दिया।

दरअसल, ऑन फील्ड अंपायर ने टॉम हार्टली को आउट करार दिया था, जोकि टीम इंडिया के द्वारा कैच की अपील पर दिया गया था, हालांकि यहां बल्लेबाज को पता था कि गेंद उसके ग्लब्स पर न लगकर उसके हाथ पर लगी है, जिसके चलते हार्टली ने रिव्यू लिया, इस दौरान स्क्रीन पर भी साफ दिख रहा था कि गेंद ग्लब्स पर न लगकर केवल हाथ पर लगी थी, जिस कारण यहां नॉट आउट करार दिया गया और अंपायर द्वारा दो बार एलबीडब्ल्यू भी चेक किया गया।

टीम इंडिया के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी

यहां टीम इंडिया के साथ हुई नाइंसाफी साफ झलक रही थी, इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाराज दिखाई दिए। क्योंकि जब फील्ड की परिस्थितियों को देखते हुए, ऑन फील्ड अंपायर द्वारा आउट दिया गया और hawk eye में एलबीडबल्यू कॉल अंपायर कॉल था उसके बाउजूद खिलाड़ी को नॉट आउट करार दिया गया क्यूंकि ऑन फील्ड अमपायरों का मानना था की उन्होंने एलबीडबल्यू कॉल को नॉट आउट दिया था जिस कारण Tom Hartley को जीवनदान मिल गया। वहीँ अगर हम ICC की नियमों की बात करें तो थर्ड अंपायर रिव्यु चेक करने के बाद थर्ड अंपायर से ऑन फील्ड कॉल नहीं पूछ सकता बल्कि उन्हें पहले ही पूछना होता है और शुरुवाती ऑन फील्ड फैसला अंपायरों ने आउट दिया था और उस आधार पर Heartley एलबीडबल्यू थे मगर नियमों के विरुद्ध जाकर उन्हें थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय