टीम इंडिया की जीत की यह 4 हीरो..इंग्लैंड के Bazball को भारत में बनाया जीरो..इन 4 की चौकड़ी ने कमाल दिखाया..घमंडी अंग्रेजो की अक्ल को ठिकाने लगाया।
पहले टेस्ट मैच की हार का बदला लेते हुए..टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आज 106 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। वैसे टीम इंडिया की इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया। एक टीम गेम हमें यहाँ पर देखने को मिला। लेकिन हम आज आपसे टीम इंडिया की इस जीत के असली 4 हीरो की बात करने जा रहे हैं..जिनकी वजह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज करी और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया।
हीरो नंबर 1..यशस्वी जायसवाल
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के सबसे बड़े हीरो यशस्वी जायसवाल रहे। अगर यशस्वी जायसवाल दूसरे मैच की पहली पारी में 209 रन नहीं बनाते तो शायद टीम इंडिया इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट नहीं दे पाती। हालांकि, दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल मात्र 17 रनों पर आउट हो गए।
पहली पारी – 209 रन
दूसरी पारी – 17 रन
हीरो नंबर 2..जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं..दूसरी पारी में 46 रन खर्च करके जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने यह बता दिया है कि..आप कैसी भी पिच तैयार कर लीजिए..वह विकेट ले ही लेंगे
पहली पारी – 6/45
दूसरी पारी – 3/46
हीरो नंबर 3..शुबमन गिल
अब अगर हीरो नंबर 3 पर हम नज़र डालें तो वह हैं शुबमन गिल..पहली पारी में शुबमन गिल ने भले ही 34 रन बनाए हो लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसके दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया।
पहली पारी – 34
दूसरी पारी – 104
हीरो नंबर 4..कुलदीप यादव
इसके बाद टीम इंडिया की जीत के चौथे हीरो हैं कुलदीप यादव। कुलदीप यादव यादव ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ 1 सफलता हाथ लगी। लेकिन दूसरी पारी में जो 1 विकेट कुलदीप यादव ने लिया वह जैक क्रॉली का था जो पूरी तरह से सेट हो चुके थे..आपको बता दें..जैक क्रॉली का विकेट लेने के लिए कुलदीप यादव कप्तान रोहित शर्मा से भीड़ गए थे कि..आप DRS लीजिए मुझे यकीन है कि..जैक क्रॉली LBW हैं। जब DRS में देखा गया तो यह विकेट कुलदीप यादव के खाते में गया।
पहली पारी – 3/71
दूसरी पारी – 1/60