Homeफीचर्डIND vs ENG 2nd Test: 22 वर्षीय जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2nd Test: 22 वर्षीय जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, देखें सभी टेस्ट मैच के दोहरे शतकीय ऑकड़े

इंडिया वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है, दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम स्टेडियम पर दोहरा शतक जड़कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है, इस दौरान इन्होंने 290 गेंदे की शानदार पारी खेली और एक तरफीय मोर्चा संभालते हुए मैदान में डटे रहे, वही दूसरी तरफ 7 बड़े-बडे़ बल्लेबाज आउट हो गए, यहां इन्होंने 209 रनों के स्कोर के साथ दोहरा शतक अपने नाम किया।

इस दोहरे शतक के दौरान ये 19 चौके और 7 छक्के जड़ने में कामयाब रहे, यह इनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है, इनके चलते ये क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड चुके हैं। तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र के अंदर टेस्ट मैच में 179 रनों की पारी खेली थी।

यहां अगर देखा जाए तो 23 साल की आयु से पहले दोहरा शतक लगाने वाले जायसवाल तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, यहां पहला स्थान विनोद कांबली का है इन्होंने 21साल 35 दिन के टेस्ट करियर में 227 व 224 रन के दो दोहरे शतक लगाए हैं, इनके बाद सुनील गावस्कर का नाम आता है इन्होंने 21 साल 283 दिन में 220 रनों के साथ दोहार शतक लगाया है। यहीं अब देखा जाए तो यशस्वी जायसवाल तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मात्र 22 साल 37 दिन की अवस्था में 209 रनों का शानदार दोहरा शतक लगाया।

23 साल से पहले भारतीय बल्लेबाजों का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

227 रन विनोद कांबली
224 रन विनोद कांबली
220 रन सुनील गावस्कर
209 रन यशस्वी जयसवाल
179 रन सचिन तेंदुलकर
171 रन यशस्वी जयसवाल
165 रन सचिन तेंदुलकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय