Homeफीचर्डIND vs BAN:विराट के सामने स्लेजिंग करने से डरता है ये बांग्लादेशी...

संबंधित खबरें

IND vs BAN:विराट के सामने स्लेजिंग करने से डरता है ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, बोला-‘वो मुझसे छींटाकशी करते हैं लेकिन मैं….’

टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में कुछ ही समय में बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। लगातार तीन मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम को इस वनडे वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। पिछले दिनों गत चैंपियन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान तथा नीदरलैंड के खिलाफ बड़े उलट फेर का शिकार हुए हैं। ऐसा में भारत भी इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेने वाला है। ऑन पेपर तो टीम इंडिया बांग्लादेश से काफी मजबूत दिखती है। परंतु हाल के कुछ आंकड़ों में भारतीय टीम बांग्लादेश के सामने संघर्ष करती हुई नजर आई है। पिछले 4 वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को तीन बार हराया है।

भारत और बांग्लादेश की टीमें जब मैदान पर उतरती हैं, तो खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले के अतिरिक्त भी एक अलग तरीके का माहौल देखने को मिलता है। कई बार खिलाड़ी आपस में एक दूसरे को ललकारते हुए भी नजर आते हैं। क्रिकेट में आमूमन होने वाले स्लेजिंग को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि वह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सामने कभी स्लेजिंग नहीं करते हैं। जबकि विराट उनसे छींटाकशी करने का काम करते हैं।

मुश्फिकुर रहीम ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली को एक प्रतिस्पर्धी व्यक्ति बताते हुए उनकी सराहना की।मुश्फिकुर रहीम ने कहा कि,“दुनिया में कुछ बल्लेबाजों को स्लेजिंग करना पसंद है और वे इससे उत्साहित हो जाते हैं। इसलिए मैंने उन्हें (विराट को) कभी स्लेज नहीं किया, क्योंकि वह इससे उत्साहित हो जाते हैं।मैं हमेशा अपने गेंदबाजों से कहता हूं कि जितनी जल्दी हो सके उन्हें आउट करें।”

इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने इस बात का दावा किया कि जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं।तो विराट उनसे छींटाकशी करते हैं।रहीम ने कहा कि,“जब मैं भारत के खिलाफ खेलता हूं, और बल्लेबाजी करने जाता हूं तो वह हमेशा मुझ पर छींटाकशी करने की कोशिश करते हैं। क्योंकि वह एक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं, वह कोई भी क्रिकेट मैच हारना नहीं चाहते हैं। मुझे उनके साथ वो प्रतिद्वंद्विता और चुनौती बहुत पसंद है, जो भारत के साथ खेलने पर आती है।”

बताते चलें कि, विराट कोहली का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ बेहद शानदार है। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 15 वनडे मुकाबले में 67.25 की औसत से 807 रन बनाए हैं। हालांकि विराट कोहली का बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के साथ एक व्यक्तिगत जंग है। शाकिब अल हसन ने विराट कोहली को 11 पारियों में 5 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन भारी पड़ता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय