HomeIND vs AUSIND vs AUS T 20 Series:इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी टीम...

संबंधित खबरें

IND vs AUS T 20 Series:इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया,पकिस्तान का ये रिकॉर्ड होगा चकनाचूर

सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अबतक शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। युवाओं से सजी भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरूआती मुकाबले में जीत दर्ज की है। रविवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम के उभरते सितारों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ 235 रन बनाए,बल्कि इस स्कोर का बचाव करते हुए 44 रनों के बड़े अंतर से जीत भी दर्ज की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम इतिहास रच सकती है। अगर भारतीय टीम लगातार अपना तीसरा मुकाबला जीतने में सफल रहती है, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम बन जाएगी।

भारतीय टीम ने अभीतक कुल 209 टी-20 मुकाबले खेले हैं,जिसमें उसे 135 मैचों में जीत मिली है। भारत इस समय टी-20 फार्मेट में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में संयुक्त रूप से पकिस्तान के साथ प्रथम पायदान पर है। दोनों टीमों ने 135-135 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत,पकिस्तान को पीछे छोड़कर इतिहास रचने के दहलीज पर खड़ा है।

सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम
• पाकिस्तान: 135 जीत
• भारत: 135 जीत
• न्यूजीलैंड: 102 जीत

बताते चलें कि,भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हारने के बाद अगले वर्ष होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी है। जिसके लिए BCCI ने युवाओं पर दांव खेलने का मन बना लिया है। उसी का नतीजा है कि,भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में यशस्वी जायसाल,रितुराज गायकवाड़,ईशान किशन और रिंकू सिंह जैस नाम जलवा बिखेर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय