Homeworld cup 2023IND vs AUS:विराट की तारीफ करते नहीं थक रहे गौतम गंभीर, बोले...

संबंधित खबरें

IND vs AUS:विराट की तारीफ करते नहीं थक रहे गौतम गंभीर, बोले -‘आप जितनी कम डॉट…’

रविवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने ढेर सारा उतार-चढ़ाव झेलते हुए 49.3 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के द्वारा 71 गेंदों पर बनाया गया 46 रन सर्वोच्च स्कोर रहा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की हालत भी खस्ता नजर आई। दो रनों के स्कोर पर भारत के तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हैरत की बात यह रही की कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

महज दो रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला।इन दोनों ने 215 गेंदों में 165 रनों की मजबूत साझेदारी की।इस दौरान जहां विराट ने 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। इससे भारत ने 41.2 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली की इस शानदार अर्धशतकीय पारी की जमकर प्रशंसा हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट की दिल खोलकर तारीफ की है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह ठीक उसी तरह है, जैसे आप खेल को पढ़ते हैं।यह बहुत महत्वपूर्ण है। सबसे पहले, जब आपको बड़े लक्ष्य का पीछा करना होता है, तो आपको दबाव झेलने में सक्षम होना चाहिए। आपके पास यह आत्म विश्वास होना चाहिए।आप किसी भी स्थिति और पोजीशन से इसका पीछा कर सकते हैं,इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब वह एकदिवसीय क्रिकेट में ऐसा करता है, तो आपको एहसास होगा कि यह बड़े शॉट्स मारने को नहीं देखता।वह विकेटों के बीच दौड़ने के बारे सोचता है। ताकि स्ट्राइक रोटेट किया जा सके। यह खुद को कभी भी दबाव में न रखने के बारे में है।”

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, “आप जितनी कम डॉट गेंदें खेलेंगे, आप उतनी ही बेहतर स्थिति में होंगे, क्योंकि आप जानते हैं कि इन नए नियमों के साथ(पांच फील्डर को अंदर रखना और दो नई गेंदों के साथ) किसी भी समय तेजी से बल्लेबाजी करना मुश्किल है।लेकिन जब आपकी टीम दबाव में होती है, तो वहां से कम जोखिम वाला शॉट्स खेलकर अगर आप उस गति को जारी रख सकते हैं, उससे जीत की नींव बनती है। उसने बिल्कुल यही किया है। वह जब 70रनों पर बल्लेबाजी कर रहा था। उन्होंने केवल पांच चौके लगाए थे। यह स्पिन के खिलाफ खेलने और स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता को दर्शाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय