Homeफीचर्डअहमदाबाद टेस्ट पर खालिस्तानी आतंक का साया, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

संबंधित खबरें

अहमदाबाद टेस्ट पर खालिस्तानी आतंक का साया, अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच पर खालिस्तानी आतंकियों का साया मंडरा रहा है। जिस कारण मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी आतंकवादी गुरपरवंत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अराजकता फैलाने हेतु धमकी भरे मैसेज वायरल किए हैं।

मैच के दौरान गड़बड़ी फैलाने की बू

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक, गुरपरवंत सिंह के इशारे पर अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान उपद्रव फैला सकते हैं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि वायरल वीडियो में सुनाई पड़ रही आवाज खालिस्तानी सरगना गुरपरवंत सिंह की ही है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। आतंकी साजिश की बू आने के बाद अहमदाबाद स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।इस अलावा दोनों टीमों को भी अतिरिक्त सुरक्षा दी जा रही है।

आतंकी संगठन ISIS खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन करता है। सौराष्ट्र में ISIS की विचारधारा से प्रेरित कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। जिस कारण एटीएस, एसओजी और क्राइम ब्रांच सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों भी अलर्ट हो गई हैं।

WTC के लिहाज से अहम चौथा टेस्ट

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच काफी अहम है। यदि भारत को बिना किसी संशय के WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे यह मुकाबला जीतना ही होगा। अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 99 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। भारत अभी इस मुकाबले में 191 रन पीछे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय