HomeIND vs AUSINDvsAUS:अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने हासिल की बढ़त,क्या मिल पाएगी भारत...

संबंधित खबरें

INDvsAUS:अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने हासिल की बढ़त,क्या मिल पाएगी भारत को जीत?

अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में 571 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। जिसके बदौलत भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने करीब साढ़े तीन वर्ष से अधिक के सूखे को खत्म करते हुए न सिर्फ शतकीय पारी खेली। बल्कि अपने शतक को 186 रनों के बड़े स्कोर में भी तब्दील कर दिया।

हालांकि विराट दोहरा शतक बनाने में सफल नहीं हो सके, परंतु उन्होंने पहले विकेटकीपर केएस भरत उसके बाद अक्षर पटेल के साथ बड़ी-बड़ी साझेदारियां की। चौथे दिन ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने 113 गेंदों पर 79 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं भरत 44 रनों पर अपना विकेट गवांकर अर्धशतक से चूक गए।‌

ड्रा के आसार

अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया से हार का खतरा लगभग टल गया है। इस टेस्ट मैच में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को मात देने का एक सुनहरा मौका है। यदि भारतीय टीम पांचवें दिन मेहमान टीम को कम समय के भीतर समेटने में सफल हो जाती है। तो वह इस मुकाबले को जीतकर सीधे WTC के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। परंतु यदि ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही WTC के फाइनल में प्रवेश कर चुका है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया

कंगारू टीम की मनसा इस टेस्ट मैच को शुरू से ही ड्रा पर खत्म करने की रही है। जिस कारण कंगारुओं ने अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने के चलते उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमैन को ट्रेविस हेड के साथ नाइटवाचमैन के रूप में ओपनिंग करने भेजा है। कंगारुओं ने अपनी दूसरी पारी के 6 ओवर में महज 3 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय