Homeफीचर्ड'यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आपको…',वर्ल्ड कप से पहले...

संबंधित खबरें

‘यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आपको…’,वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर ने बताया विश्व विजेता बनने का राज

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट को शुरू होने में अब महज 12 दिनों का वक्त बाकी है। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस मेगा इवेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। साल 2007 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप और 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर का मानना है कि, किसी भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने का सबसे पहला पड़ाव 5 बार की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराना ही है। बिना ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दिए आप किसी ICC ट्रॉफी को जीतने की कल्पना नहीं कर सकते।

स्पोर्ट्स स्टार के मशहूर शो ‘मिशन वर्ल्ड कप’ में गौतम गंभीर ने ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराने की अहमियत समझाते हुए कहा कि,”देखिए, मैंने हमेशा यह कहा है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आपको ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। 2007 में जब हमने विश्व कप जीता था,तब हमने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं 2011 में जब हमने वर्ल्ड कप जीता, तो हमने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया किसी भी ICC टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम है।”

बताते चलें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।शुक्रवार को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं वर्ल्डकप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पहला मुकाबला खेल कर करेंगी।यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें प्रतिभाग करने वाली है। जिनके बीच कुल 46 दिनों के भीतर 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और इंग्लैंड को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय