वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 2 सप्ताह से भी कम का वक्त बाकी है। उससे पहले इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर ढेर सारे क्रिकेट पंडित इस वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों को लेकर विमर्श कर रहे हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को हो रही है। जिसके चलते इस समय तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने इस मेगा इवेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। शेन वॉटसन ने वर्ल्ड कप 2023 के दो फाइनलिस्टों का चुनाव किया है।
42 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने वर्ल्ड कप 2023 के प्रबल दावेदार के रूप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का चुनाव किया है।अपने विशेष शो “मिशन वर्ल्ड कप” पर स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा कि,”निश्चित रूप से हम अपने खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करने जा रहे हैं। उनके सामने इस विश्व कप में कुछ सवाल जरूर हैं।परन्तु वह जानते हैं कि इन बड़े खेलों में कैसे आगे बढ़ना है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “भारत, घर पर होने के कारण, परिस्थितियों को किसी से भी बेहतर जानता होगा, उनके गेंदबाज इस समय स्पष्ट रूप से आक्रामक हैं। इसलिए, भारत अपनी मारक क्षमता के साथ, विशेष रूप से अपने शीर्ष क्रम के साथ हर तरह से आगे बढ़ सकता है।इसलिए, मेरे लिए, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक अविश्वसनीय फाइनल होगा।”
बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों अपने सफ़र की शुरुआत आगामी 8 अक्टूबर को चेन्नई में अपना पहला मैच खेलकर करेंगी। फिलहाल वर्ल्ड कप से पहले इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।